facebookmetapixel
MCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्स

शार्ट कवरिंग ला सकती है तेजी

Last Updated- December 07, 2022 | 6:40 PM IST

बाजार पिछले हफ्ते काफी फिसला और कुछ सुधार होने के बावजूद यह खतरे के स्तर पर है। निफ्टी में 2.33 फीसदी की गिरावट आई और यह 4,327.35 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में भी 2.19 फीसदी की गिरावट आई और यह 14,401 अंकों पर बंद हुआ। रुपया कमजोर होने की वजह से डेफ्टी 3.6 फीसदी गिरा।

बाजार में चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात कमजोर रहा। बाजार में गिरावट काफी ज्यादा रही। सप्ताह भर में बाजार में वॉल्यूम की संख्या काफी कम रही। निफ्टी जूनियर में 3.03 फीसदी की गिरावट देखी गई जबकि बीएसई 500 में भी 2.37 फीसदी की गिरावट देखी गई।

वायदा एवं कारोबार सेगमेंट के बाहर कारोबार काफी सीमित रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारी बिकवाली की और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी छोटे-छोटे हिस्सों में बिकवाली की।



नजरिया

पिछले हफ्ते के सेटलमेंट में रुझान कमजोरी का रहा। लेकिन बुधवार और गुरुवार को बने कैरी ओवर ट्रेंड और शार्ट कवरिंग की आशंका के चलते बाजार सुधर सकता है।

शार्ट टर्म ट्रेंड की वजह से बाजार को 4,275 अंकों या 4,200 अंकों पर सपोर्ट मिल सकता है। वॉल्यूम की संख्या बढेग़ी लेकिन बाजार में भारी उतार-चढाव जारी रहने की संभावना है।



तर्क

इंटरमीडियट रुझान फिर छह हफ्तों के बाद वापस मंदी की ओर रुख कर सकते हैं यद्यपि यह निश्चित नहीं है। शार्ट टर्म रुझान भी मंदी का इशारा कर रहे हैं और 4,200 अंकों पर सपोर्ट मिल सकता है।

|शार्ट कवरिंग की वजह से आई बढ़त से बाजार 4,450 अंकों के आसपास होगा। सेटलमेंट हफ्ते के दौरान हमेशा ऊंचा उतार-चढाव रहा है और नगद वॉल्यूम भी बढ़ने की संभावना है क्योंकि वायदा एवं कारोबार में लगातार ऊंचा वॉल्यूम देखा जा रहा है।



दूसरा नजरिया

चार्ट संकेतों के आधार पर निफ्टी ने 12 अगस्त को 4,650 अंकों केऊंची माध्यमिक ऊंचाई को छुआ। हालांकि निफ्टी ने 4,248 अंकों के न्यूनतम स्तर को भी छुआ। यह सबसे न्यूनतम स्तर भी है। मध्यावधि रुझान अभी भी बाजार के ऊंचाइयों की ओर जाने का संकेत देने वाले हैं। 
 

तेजड़िये और मंदड़िए

वायदा कारोबार में जिन 39 नई कंपनियों का कारोबार शुरू किया गया, वे न तो ज्यादा वॉल्यूम बना सकीं और न ही कीमतों में कोई अंतर देखने को आया। बैंकों के शेयरों में गिरावट जारी रही और बैंक निफ्टी में 4.3 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई।

ब्याज दरों का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने वाले अन्य सेक्टर जैसे रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बिकवाली देखी गई। कमजोर रुपए की वजह से सीएनएक्सआईटी में कम गिरावट देखी गई। सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।

हालांकि केयर्न और ओएनजीसी जैसी कंपनियों कम प्रभावित हुईं जबकि निजी कंपनियों जैसे रिलायंस इंड्रस्टीज और एस्सार ने अपना स्थान बरकरार रखा।
शार्ट कवरिंग की वजह से बैंक निफ्टी में आगे सुधार हो सकता है। ऐसी हालत में ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा फायदा पाने वालों में होंगे। 

ऐक्सिस बैंक
मौजूदा भाव: 679.85 रु
लक्ष्य: 720 रु

एक ही सत्र में ऊंचे वॉल्यूम की वजह से बैंक का शेयर अपने 635 रुपए के स्तर से आगे बढ़ने मे कामयाब रहा। इसकी वजह शार्ट कवरिंग ही रही। इसमें 720 रुपए तक जाने की संभावना है और यह आगे भी जा सकता है। लेकिन बैंक के शेयर को 740 रुपए और 760 रुपए पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इसमें ऊंचा उतार-चढ़ाव भी होगा। 665 रुपए का स्टॉपलॉस रखकर लांग पोजीशन ली जा सकती है।

केयर्न
मौजूदा भाव: 247.15 रु
लक्ष्य: 260 रु

जुलाई के आखिरी दिनों में 210 रुपयों के स्तर से कंपनी के शेयर ने काफी रिकवरी की। हालांकि यह ज्यादा वॉल्यूम नहीं बना पा रहा है। इसका कम से कम लक्ष्य 260 रुपए है और इसमें 275-280 रुपए तक पहुंचने की क्षमता है। 240 का स्टॉपलॉस रखकर लांग पोजीशन ली जा सकती है। 

होटल लीला
मौजूदा भाव: 32.5 रु
लक्ष्य: 35 रु

इस शेयर के वॉल्यूम में सबसे ज्यादा सुधार देखा गया। इसमें 30 से 31 के स्तर पर बेहतर सपोर्ट है। कंपनी का शेयर कम से कम 35 रु तक जा सकता है और 38 रुपए पर इसका परीक्षण होगा। 30 रुपए पर खरीदिए और आगे बढ़े। यदि शेयर 35 रुपए के ऊपर पहुंचता है तो यह 38 रुपए का टारगेट लेकर
पोजीशन बढ़ाएं।

स्टरलाइट
मौजूदा भाव: 627 रु
लक्ष्य: 660 रु

590 रु से 600 रु के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद स्टरलाइट अब कारोबारी पैटर्न के लिहाज से बढ़ रहा है। वॉल्यूम की संख्या बढ़ने से बढ़त की संभावना बनेगी। शेयर 660 रुपए के स्तर तक जा सकता है। 620 का स्टॉपलॉस रखकर लांग पोजीशन लें और 665 से ऊपर मुनाफावसूली करना शुरू करें।



 

First Published - August 24, 2008 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट