आईसीआईसीआई बैंक के विश्लेषक बाजार में आयी हालिया गिरावट के बाद दो संभावनाएं देख रहे हैं।
पहली संभावना है कि शेयर सूचकांक आठ वर्षीय चक्र में प्रवेश करे जिससे कि सूचकांक में चल रही 57 सप्ताहों की तेजी का अन्त हो जाएगा। दूसरी संभावना है कि सूचकांक में गिरावट जारी रहेगी और मई 2008 तक इसके निम्नतर स्तर तक पहुंचने के आसार हैं। लेकिन इसके बाद सूचकांक में फिर तेजी आने के आसार हैं और फिर इसके नयी ऊंचाईयों की और बढ़ने की संभावना है।
बजट पूर्व की ऊंचाई 18,137 अंक से इसी महीनें में 2,909 अंक की गिरावट जनवरी केमहीनें में आठ कारोबारी सत्रों में ही 5,874 अंक की गिरावट से अधिक पीड़ादायक है क्योंकि हालिया गिरावट में काफी ज्यादा समय लगा। सूचकांक चक्रों का अध्ययन यह दिखाता है कि सूचकांक हर साल पहली तिमाही में तेजी दिखाता है और नयी ऊंचाईयों को छूता है।
मई के महीने के शुरु होते ही मंदी अपना रंग दिखाने लगती है। हम इस साल जुलाई में अधिकतम ऊंचाई देख ही चुके हैं और आने वाले अप्रैल या मई में सूचकांक की न्यूनतम ऊंचाई भी देख सकते हैं। यह चक्रीय अध्ययन यह दिखाता है कि बाजार में अप्रैल-मई तक मंदी रहने के आसार हैं। यदि शेयर सूचकांक मई तक 14,500 अंक तक पहुंचता है तो आठ वर्षीय चक्र का प्रभाव हम देख सकते हैं।