Categories: बाजार

दवा कंपनियों के शेयर चढ़े, ट्रैवल फर्मों में गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:14 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के खतरनाक वायरस ने आवाजाही से लाभ उठाने वाले कंपनियों के शेयरोंं को नुकसान पहुंचाया है जबकि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की कंपनियों को इसका फायदा मिला है। मल्टीप्लेक्स शृंखला पीवीआर और देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 10-10 फीसदी टूट गया। होटल क्षेत्र की बात करें तो शॉले होटल्स और इंडियन होटल्स के शेयर में इस चिंता में क्रमश: 14 फीसदी व 11 फीसदी की गिरावट आई कि कोविड का नया वायरस एक बार फिर आवाजाही पर विराम लगा सकता है। दूसरी ओर, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की कंपनियां एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। दवा कंपनी सिप्ला, एल्केम लैब और डायग्नोस्टिक्स शृंखला डॉ. लाल पैथलैब्स में 7-7 फीसदी की उछाल दर्ज हुई।
जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुक विनोद नायर ने कहा, निवेशकों ने पर्यटन के प्रति संवेदनशील शेयरोंं की बिकवाली की, वहीं कोरोना के नए वायरस के बीच बढ़ती चिंता से अब ध्यान दवा क्षेत्र की ओर चला गया। यह साल के ज्यादातर समय में हुई खरीद-बिक्री से उलट है, जहां घर से बाहर निकलने में मदद करने वाले शेयरों को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि स्थितियां कोरोना पूर्व के दिनों की ओर लौट रही हैं।
ऐसी ही चीजें अन्य एशियाई बाजारों मे देखने को मिली जहां विमानन कंपनियों व अन्य ट्रैवल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। जापान एयरलाइंस, कोरिया की कोरियन आसियाना एयरलाइंस और ऑस्ट्रेलियाई नैशनल कैरियर क्वांटस एयरवेज के शेयरोंं में 5-5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि शुक्रवार को ट्रेडिंग की गतिविधियां मोटे तौर पर मोमेंटम व सेंटिमेंट आधारित थी।

First Published : November 27, 2021 | 12:08 AM IST