बाजार

नई लिस्टेड कंपनियों के शेयर धड़ाम, बजाज हाउसिंग, वारी एनर्जी, मोबिक्विक समेत 18 IPO ऑल-टाइम लो पर

BSE IPO इंडेक्स में इस महीने अब तक 11% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि सेंसेक्स में सिर्फ 2.6% की कमी आई।

Published by
दीपक कोरगांवकर   
Last Updated- January 25, 2025 | 8:47 PM IST

शेयर बाजार में गिरावट का असर हाल ही में लिस्ट हुई 18 कंपनियों पर दिखा। कई कंपनियों के शेयर अपने ऑल-टाइम लो पर पहुंच गए। इनमें नाम शामिल हैं बजाज हाउसिंग फाइनेंस, वारी एनर्जी, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, पीएन गाडगिल ज्वैलर्स, ट्रांसरेल लाइटिंग और यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग।

इसके अलावा, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, इंडो फार्म इक्विपमेंट, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, और सुरक्षा डायग्नोस्टिक जैसी कंपनियों के शेयर भी लो लेवल पर पहुंच गए।

IPO इंडेक्स में 11% की गिरावट

BSE IPO इंडेक्स में इस महीने अब तक 11% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि सेंसेक्स में सिर्फ 2.6% की कमी आई। IPO इंडेक्स ने पिछले साल 24 सितंबर को 17,281 का हाई बनाया था, लेकिन अब यह गिरकर 14,650 पर पहुंच गया है।

वारी एनर्जी

सोलर पावर की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जी के शेयर तीन दिनों में 15% गिरकर 2,266 रुपये पर आ गए। नवंबर 2024 में शेयर ने 3,740 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था, लेकिन वहां से अब तक 39% की गिरावट हो चुकी है। फिर भी, यह अभी भी अपने इश्यू प्राइस 1,503 रुपये से 51% ऊपर है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 109 रुपये पर आ गए, जो अपने हाई 188.45 रुपये से 42% गिर चुके हैं। हालांकि, इश्यू प्राइस 70 रुपये से यह अब भी 56% ऊपर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का नाम तेजी से बढ़ती हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में आता है, लेकिन रियल एस्टेट में किसी भी मंदी से इसके कारोबार पर असर पड़ सकता है।

डैम कैपिटल एडवाइजर्स

डैम कैपिटल एडवाइजर्स के शेयर अपने इश्यू प्राइस 283 रुपये से भी नीचे आकर 278 रुपये पर पहुंच गए। यह अपने लिस्टिंग हाई 456.90 रुपये से 39% गिर चुका है। यह कंपनी मर्चेंट बैंकिंग और इक्विटी से जुड़ी सेवाएं देती है, लेकिन बाजार की मौजूदा हालत ने इसे झटका दिया है।

First Published : January 25, 2025 | 8:47 PM IST