facebookmetapixel
Flexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीत

ब्यूटी कंपनी के शेयर ने लगाई 2 वर्षों में एक दिन की सबसे लंबी छलांग, 20% चढ़ गया भाव, शेयरहोल्डर्स के चेहरे खिले

कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक साल में 58.87 फीसदी का रिटर्न दिया है। 21 अगस्त 2023 को नायका के शेयरों की कीमत 131.75 रुपये थी।

Last Updated- August 21, 2024 | 8:53 PM IST
नायका ने डॉट एंड की में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 90 प्रतिशत की Nykaa increases its stake in Dot&Key to 90 percent

Nykaa share  Price: ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) कंपनी नायका का संचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को लगभग 20 फीसदी चढ़कर दो साल के उच्चतम स्तर 228.50 रुपये पर पहुंच गए। आज की तेज रैली नवंबर 2022 के बाद से डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर के लिए सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है। हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 9.42 फीसदी की तेजी के साथ 210.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

निवेशकों को मिला 1 साल में 58 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

नायका के शेयरों में उछाल के बाद इस शेयर में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला भी टूट गया। नवंबर 2022 के बाद से यह शेयरों में यह एक दिन की सबसे लंबी छलांग थी। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक साल में 58.87 फीसदी का रिटर्न दिया है। 21 अगस्त 2023 को नायका के शेयरों की कीमत 131.75 रुपये थी। 20 फीसदी चढ़ने के बाद 21 अगस्त 2024 को शेयरों की कीमत लगभग 211 रुपये है।

Nykaa का मुनाफा 152 फीसदी बढ़ा

फाल्गुनी नायर के नेतृत्व वाली कंपनी ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया था। Q1FY25 में नायका का नेट प्रॉफिट 152 फीसदी बढ़कर 13.6 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 5.4 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़कर 1,746.11 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,421.82 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर, कंपनी ने Q4FY24 में 1,668 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

Nykaa ने कॉस्मेटिक कंपनी डॉट एंड की में बढ़ाई हिस्सेदारी

हाल ही में नायका ने डॉट एंड की (Dot & Key) में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की घोषणा की है, जो पहले से ही उसके अधीन एक कॉस्मेटिक कंपनी है। एफएसएन ई-कॉमर्स के पास वर्तमान में कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन वह फर्म के प्रमोटरों से अन्य 39 फीसदी का अधिग्रहण करेगी और 30 सितंबर, 2024 के अंत तक अपनी शेयरधारिता को 90 फीसदी तक बढ़ाएगी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नायका इस लेनदेन के लिए 265.3 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।

ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट का है कारोबार

एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ब्यूटी, कल्याण (wellness), फिटनेस, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, स्कीन केयर और हेयर केयर उत्पादों के निर्माण, बिक्री और वितरण में शामिल है। ये उत्पाद विभिन्न चैनलों के माध्यम से बेचे जाते हैं, जिनमें ई-कॉमर्स और एम-कॉमर्स जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर और स्टॉल भी शामिल हैं।

First Published - August 21, 2024 | 8:18 PM IST

संबंधित पोस्ट