facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

ब्यूटी कंपनी के शेयर ने लगाई 2 वर्षों में एक दिन की सबसे लंबी छलांग, 20% चढ़ गया भाव, शेयरहोल्डर्स के चेहरे खिले

कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक साल में 58.87 फीसदी का रिटर्न दिया है। 21 अगस्त 2023 को नायका के शेयरों की कीमत 131.75 रुपये थी।

Last Updated- August 21, 2024 | 8:53 PM IST
नायका ने डॉट एंड की में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 90 प्रतिशत की Nykaa increases its stake in Dot&Key to 90 percent

Nykaa share  Price: ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) कंपनी नायका का संचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को लगभग 20 फीसदी चढ़कर दो साल के उच्चतम स्तर 228.50 रुपये पर पहुंच गए। आज की तेज रैली नवंबर 2022 के बाद से डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) ऑनलाइन ब्यूटी रिटेलर के लिए सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है। हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 9.42 फीसदी की तेजी के साथ 210.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

निवेशकों को मिला 1 साल में 58 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

नायका के शेयरों में उछाल के बाद इस शेयर में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला भी टूट गया। नवंबर 2022 के बाद से यह शेयरों में यह एक दिन की सबसे लंबी छलांग थी। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक साल में 58.87 फीसदी का रिटर्न दिया है। 21 अगस्त 2023 को नायका के शेयरों की कीमत 131.75 रुपये थी। 20 फीसदी चढ़ने के बाद 21 अगस्त 2024 को शेयरों की कीमत लगभग 211 रुपये है।

Nykaa का मुनाफा 152 फीसदी बढ़ा

फाल्गुनी नायर के नेतृत्व वाली कंपनी ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया था। Q1FY25 में नायका का नेट प्रॉफिट 152 फीसदी बढ़कर 13.6 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 5.4 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़कर 1,746.11 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,421.82 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर, कंपनी ने Q4FY24 में 1,668 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

Nykaa ने कॉस्मेटिक कंपनी डॉट एंड की में बढ़ाई हिस्सेदारी

हाल ही में नायका ने डॉट एंड की (Dot & Key) में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की घोषणा की है, जो पहले से ही उसके अधीन एक कॉस्मेटिक कंपनी है। एफएसएन ई-कॉमर्स के पास वर्तमान में कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन वह फर्म के प्रमोटरों से अन्य 39 फीसदी का अधिग्रहण करेगी और 30 सितंबर, 2024 के अंत तक अपनी शेयरधारिता को 90 फीसदी तक बढ़ाएगी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नायका इस लेनदेन के लिए 265.3 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।

ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट का है कारोबार

एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ब्यूटी, कल्याण (wellness), फिटनेस, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, स्कीन केयर और हेयर केयर उत्पादों के निर्माण, बिक्री और वितरण में शामिल है। ये उत्पाद विभिन्न चैनलों के माध्यम से बेचे जाते हैं, जिनमें ई-कॉमर्स और एम-कॉमर्स जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर और स्टॉल भी शामिल हैं।

First Published - August 21, 2024 | 8:18 PM IST

संबंधित पोस्ट