बाजार

Adani Power और Adani Green के शेयरों ने भरी उड़ान, 8% तक चढ़े शेयर…इस वजह से आया उछाल

सुबह 11:43 बजे अदाणी पावर के शेयर 6.24 प्रतिशत बढ़कर 673.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि अदाणी ग्रीन 6.36 प्रतिशत बढ़कर 1,901.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- September 16, 2024 | 12:52 PM IST

Adani Power stock: अदाणी पावर के शेयर सोमवार यानी 16 सितंबर को बड़ा उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे कारोबार में 7.53 प्रतिशत बढ़कर 681.30 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए।

इसी तरह, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का शेयर 7.39 प्रतिशत तक उछलकर 1,920 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया।

इस वजह से आया अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन में उछाल

अदाणी पावर (Adani Power) और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमतों में यह उछाल 6600 मेगावाट हाइब्रिड सौर और थर्मल पावर की आपूर्ति के लिए महाराष्ट्र राज्य डिस्कॉम से लेटर ऑफ़ इंटेंट (LoI) हासिल करने के बाद आया है।

अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) और अदाणी पावर (Adani Power) ने आज यानी रविवार को ऐलान किया कि वे महाराष्ट्र राज्य डिस्कॉम (MSEDCL) के साथ 6.6 गीगावाट (GW) की संयुक्त बिजली खरीद समझौते (a power purchase agreement/PPA) पर साइन करेंगी।

क्या हुई डील ?

कंपनियों ने अपनी घोषणा में कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के साथ लंबे समय के लिए बिजली खरीद समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर करेगी, जो 5 GW (5000 मेगावाट) सौर ऊर्जा (solar energy) की सप्लई के लिए होगा।

इसके अलावा, अदाणी पावर महाराष्ट्र को 1496 मेगावाट (नेट) थर्मल पावर की सप्लाई के लिए एक लॉन्ग-टर्म बिजली आपूर्ति समझौते (PSA) पर हस्ताक्षर करेगी।

सुबह 11:43 बजे अदाणी पावर के शेयर 6.24 प्रतिशत बढ़कर 673.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि अदाणी ग्रीन 6.36 प्रतिशत बढ़कर 1,901.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर था। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 82,918.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

First Published : September 16, 2024 | 11:48 AM IST