facebookmetapixel
ICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट में

यूनाइटेड स्पिरिट्स: सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी की दो अंकों में वृद्धि, 20% उछला शेयर; एनालिस्ट दे रहे ये सलाह

Q1FY25 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, मजबूती से प्रीमियम उत्पादों का रुख, कर्नाटक में उत्पाद शुल्क में कटौती से देश की सबसे बड़ी शराब निर्माता यूनाइटेड स्पिरिट्स को मिला सहारा

Last Updated- September 15, 2024 | 9:28 PM IST
Higher taxes on beer in Maharashtra impacts consumption of beverage

देश की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स (यूएसएल) का शेयर पिछले तीन महीने में 20 फीसदी उछला है। यह वृद्धि कई वजहों से हुई हैः 2024-25 की पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, प्रीमियम उत्पादों के रुझान में मजबूती, कर्नाटक में उत्पाद शुल्क में कटौती और वित्त वर्ष में दो अंकों में वृद्धि का अनुमान।

अहम उत्प्रेरक में से एक है कर्नाटक में उत्पाद शुल्क के स्लैब में कटौती जो भारत में शराब (स्पिरिट्स) का सबसे बड़ा बाजार है। इस कटौती से राज्य में महंगी शराब की कीमतें कम होने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने स्लैब को उपयुक्त बनाने का कदम पड़ोसी राज्यों में प्रीमियम शराब की कीमतों के साथ प्रतिस्पर्धी बने रहने को लेकर उठाया है। इससे कीमतें कम होंगी, कारोबार बढ़ेगा और सरकार के आबकारी राजस्व में इजाफा होगा।

इसके अलावा हाल के विधानसभा चुनाव के बाद आंध्र प्रदेश में कारोबार में संभावित बहाली को लेकर बाजार का आशावाद बढ़ा है। साल 2019 में पिछली सरकार ने अहम कंपनियों और ब्रांडों से शराब की खरीद रोक दी थी जिससे बिक्री प्रभावित हुई। हालांकि ब्रोकरेज फर्मों को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 में बिक्री बहाल होगी, जो कंपनी का वॉल्यूम व वैल्यू बढ़ाने में योगदान करेगी।

पहली तिमाही में यूएसएल ने कुल मिलाकर 8 फीसदी वृद्धि दर्ज की, वहीं इसके प्रेस्टीज व इससे ऊपर वाले सेगमेंट ने 10 फीसदी राजस्व वृद्धि और 5 फीसदी वॉल्यूम बढ़ोतरी के साथ उम्दा प्रदर्शन किया। इसके उलट लोकप्रिय सेगमेंट में वैल्यू 3 फीसदी घटी जबकि वॉल्यूम में 5 फीसदी की गिरावट आई।

नवीन त्रिवेदी की अगुआई में मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने कहा है कि शराब क्षेत्र में महंगी शराब का मौजूदा रुझान प्रेस्टीज और उससे ऊपर वाले ब्रांडों को अपनाने की वजह से है। रणनीतिक कीमतों ने भी वैल्यू वृद्धि को मजबूती दी है। वित्त वर्ष की दूसरी छमाही इस वृद्धि को और मजबूत बना सकती है, जिससे कंपनी दो अंकों की वृद्धि के अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ सकती है।

निर्मल बांग रिसर्च के विश्लेषकों कृष्णन सांबमूर्ति और सनी भद्र ने कहा है कि इस क्षेत्र में मांग अच्छी रही है और राजस्व वृद्धि का परिदृश्य मजबूत है। उत्पाद शुल्क में स्थिरता, उपभोग की शहरी केंद्रित प्रवृत्ति और प्रीमियम की ओर रुख इस सकारात्मक अनुमान के अहम कारक हैं।

मार्जिन का विस्तार भी निवेशकों के लिए अहम विंदु है। यूएसएल ने पहली तिमाही में सकल व परिचालन मार्जिन में सुधार दर्ज किया है। सकल मार्जिन सालाना आधार पर 90 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 44.5 फीसदी पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में एकबारगी के लाभ को छोड़ दें तो यह बढ़ोतरी सालाना आधार पर 150 आधार अंक थी।

ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि वित्त वर्ष 25 में परिचालन मार्जिन में 100 आधार अंकों का इजाफा होगा और यह 16 फीसदी पर पहुंच जाएगा, जिसकी वजह कच्चे माल की लागत में स्थिरता, उत्पाद मिश्रण में सुधार और लागत नियंत्रण वाले कदम हैं।

उत्पादों की लगातार पेशकश और अधिग्रहण आगे इसकी बिक्री को और मजबूती दे सकते हैं। मूल कंपनी डियाजियो के वैश्विक पोर्टफोलियो से यूएसएल ने गोडावन आर्टिसनल सिंगल माल्ट और डॉन जूलियो टेकिला पेश किया। दोनों वैश्विक स्तर पर अग्रणी बिक्री वाले प्रीमियम ब्रांड हैं।

कंपनी ने नाओ स्पिरिट्स (प्रीमियम जिन), इनस्पायर्ड हॉस्पिटैलिटी (अगेव क्राफ्ट स्पिरिट), वी9 बेवरिजेज (जीरो प्रूफ अल्कोहल) और इंडि ब्रुअज ऐंड स्पिरिट्स (स्पेशियलिटी कोल्ड ब्रु कॉफी लिकर) का अधिग्रहण भी किया। भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर प्रगति से भी वॉल्यूम में मजबूती आ सकती है।

First Published - September 15, 2024 | 9:15 PM IST

संबंधित पोस्ट