शेयर बाजार

1 शेयर पर 1000% का डिविडेंड दे रही ये Auto कंपनी, शेयर 4% भागा; अगले हफ्ते है रिकॉर्ड डेट

टीवीएस मोटर ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। यह चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी का पहला अंतरिम डिविडेंड है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 21, 2025 | 11:56 AM IST

Dividend Stock: टू व्हीलर बनाने वाली दिग्गज ऑटो कंपनी टीवीएस मोटर (TVS  Motor Company) ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। यह चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी का पहला अंतरिम डिविडेंड है।

टीवीएस मोटर ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। यह चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी का पहला अंतरिम डिविडेंड है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये वैल्यू वाले 47,508,7114 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों पर ₹10 प्रति शेयर (1,000%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। इससे ₹475 करोड़ की राशि प्राप्त होगी।”

टीवीएस मोटर डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

दोपहिया वाहन कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड प्राप्त करने के लिए एलिजिबल शेयरहोल्डर्स तय करने को लेकर शुक्रवार (26 मार्च) को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

टीवीएस शेयर प्राइस हिस्ट्री

टीवीएस के शेयर आज के कारोबारी सत्र में 3.40% की बढ़त के साथ ₹2426.65 प्रति शेयर पर चल रहे हैं। हालांकि, पिछले साल सितंबर में ₹2,958 प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद से शेयर में गिरावट का रुख रहा है।

मौजूदा स्तरों पर यह शेयर अपने शिखर से 21% छूट पर कारोबार कर रहा है। पिछले पांच महीनों में से चार महीनों में यह घाटे में बंद हुआ है। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद टीवीएस मोटर पिछले तीन वर्षों में 283% और पिछले पांच वर्षों में 517% ऊपर बना हुआ है।

First Published : March 21, 2025 | 11:43 AM IST