शेयर बाजार

नए वित्त वर्ष के पहले दिन BUY करें ये 6 शेयर, ब्रोकरेज की सलाह; 1 साल में मिल सकता है 35% तक रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले चुनिंदा स्टॉक्स को लंबी अव​धि के लिए पोर्टफोलियो में रखनी की सलाह दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 01, 2025 | 11:40 AM IST

Top 6 Stocks for FY26: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार (1 अप्रैल) को वित्त वर्ष 2026 के पहले दिन तेज गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से बुधवार (2 अप्रैल) से लागू हो रहे जवाबी टैरिफ से पहले बाजार में घबराहट का माहौल है। बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ। सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक गिरकर नीचे खुला। निफ्टी-50 भी 150 से ज्यादा टूट गया। थोड़ी देर बाद रिकवरी हुई लेकिन फिर ताबड़तोड़ बिकवाली के दबाव में बाजार टूट गया। बाजार की इस उठापटक में निवेशकों के लिए लंबी अव​धि का नजरिया रखना ही बेहतर रहता है।

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले चुनिंदा स्टॉक्स को लंबी अव​धि के लिए पोर्टफोलियो में रखनी की सलाह दी है। शेयरखान ने इन स्टॉक्स में अगले 12 महीने के नजरिए से BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगले एक साल यानी इस वित्त वर्ष के आ​खिर तक इन शेयरों में 35 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। जिन शेयरों पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है, उनमें UltraTech Cement, PFC, REC, HDFC Bank, TCI, BEL शामिल हैं।

Also Read: ₹1000 के पार जाएगा मल्टीबैगर Railway Stock! ब्रोकरेज ने BUY की दी सलाह, 5 साल में दिया 2859% रिटर्न

इन 6 शेयरों में बनेगा तगड़ा मुनाफा!

UltraTech Cement

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹13,000
CMP: ₹11,509
अनुमानित रिटर्न: 13%

PFC

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹560
CMP: ₹414
अनुमानित रिटर्न: 35%

REC

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹535
CMP: ₹429
अनुमानित रिटर्न: 25%

HDFC Bank

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2100
CMP: ₹1828
अनुमानित रिटर्न: 15%

TCI

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1400
CMP: ₹1103
अनुमानित रिटर्न: 27%

BEL

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹380
CMP: ₹301
अनुमानित रिटर्न: 26%

(नोट: CMP 28 मार्च 2025)

ट्रंप टैरिफ के दबाव में भारतीय बाजार

2 अप्रैल से लागू हो रहे ट्रंप टैरिफ से पहले भारतीय बाजारों में घबराहट का माहौल है। बिकवाली का भारी दबाव दिखा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक गिरकर 76,882.58 पर खुला। इसी तरह एनएसई का निफ्टी-50 भी 150 से ज्यादा अंक फिसलकर 23,341.10 पर खुला। सुबह 11:25 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूट गया। निफ्टी भी 23250 के नीचे आ गया। आईटी शेयरों ने बिकवाली की अगुवाई की। मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में आ गए।

वैश्विक बाजारों में भी आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। टैरिफ से जुड़ी अलग-अलग खबरों पर निवेशक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली। वॉल स्ट्रीट में रात भर हुए सुधार का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.6 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया का ASX200 इंडेक्स 0.34 फीसदी और साउथ कोरिया का कोस्पी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : April 1, 2025 | 11:40 AM IST