facebookmetapixel
FY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पारभारत के अमीरों की रफ्तार किसी से कम नहीं, लग्जरी और विदेशी निवेश में टॉप परट्रंप और नेतन्याहू गाजा युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत, हमास से 72 घंटे में बंधकों को रिहा करने को कहाएक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुकाएं? जानें आसान और सुरक्षित तरीकेपीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया, कहा- दीर्घकालिक शांति के लिए व्यावहारिक रास्ताएनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेट

3 दिन में ₹844 चढ़ गया ये शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी; छह महीने में 150% चढ़ चुका है भाव

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी बीएसई लिमिटेड को भी टॉप पिक बनाया है और 6500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- January 16, 2025 | 4:09 PM IST
Stocks To watch today

Bse Share Price: बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) लिमिटेड के शेयर गुरुवार के इंट्रा-डे ट्रेड में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 4% तक चढ़कर 6030.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में एक्सचेंज और डेटा प्लेटफॉर्म कंपनी का शेयर 17% चढ़ा है। यह स्टॉक 20 दिसंबर, 2024 को अपने पिछले रिकॉर्ड हाई लेवल 5838 रुपये के पार चला गया है।

पिछले छह महीनों में बीएसई का मार्केट कैप (Mcap) 2,371.40 रुपये के स्तर से दोगुना से ज्यादा या 154 प्रतिशत बढ़ गया है। इसकी तुलना में इस दौरान निफ्टी50 (Nifty50) 5.2 प्रतिशत नीचे चल रहा है।

कंपनी के शेयर प्राइस में तेज उछाल से कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 80,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार (16 जनवरी) को दोपहर 3:15 बजे बीएसई लिमिटेड का मार्केट कैप 81,202 करोड़ रुपये था।

BSE: टारगेट प्राइस 6500| रेटिंग BUY| अपसाइड रिटर्न 20%|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी बीएसई लिमिटेड को भी टॉप पिक बनाया है और 6500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के शेयर मंगलवार (14 जनवरी) को एनएसई पर 283 रुपये या 5.50% चढ़कर 5,440 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। हालांकि, तब से कंपनी के शेयर 10% से ज्यादा चढ़ चुके है। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 8% का और रिटर्न दे सकते है।

स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो पिछले एक महीने में यह लगभग 6% चढ़ गया है। पिछले छह महीने में स्टॉक ने 152.80% का जोरदार रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में यह 160% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 6030 रुपये जबकि 52 वीक लो 1941 रुपये है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि FY26/FY27 में प्रीमियम-टू-नोशनल टर्नओवर रेश्यो बेहतर होकर 12bp/13bp हो जाएगा। इससे बीएसई लिमिटेड का रेवेन्यू बढ़ेगा। कम रेगुलेटरी और क्लीयरिंग कॉस्ट से प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी। इसके उलट स्टार एमएफ प्लेटफॉर्म में स्थिर गति और को-लोकेशन सर्विसेज के पैमाने में वृद्धि से बीएसई को ग्रोथ बनाए रखने में मदद मिलेगी।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 16, 2025 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट