Star Cement Share: स्टार सीमेंट का शेयर शुक्रवार (27 दिसंबर) को इंट्रा-डे ट्रेड में 8 प्रतिशत तक चढ़ गया। सीमेंट कंपनी के शेयरों में यह तूफानी तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ बड़ी डील के बाद आई है। आज की तेजी के साथ कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 33 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके है।
स्टार सीमेंट के शेयर दोपहर तीन बजे 2.42 प्रतिशत या 5.55 रुपये चढ़कर 235.30 पर कारोबार कर रहे थे। जबकि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 33% चढ़ गए है।
बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट के प्रोमोटरों से 8.69 प्रतिशत माइनोरिटी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। इसके चलते स्टार सीमेंट के शेयरों में तेजी आई है। अल्ट्राटेक 851 करोड़ रुपये में स्टार सीमेंट में हिस्सेदारी खरीदेगी।
अल्ट्राटेक सीमेंट राजेंद्र चमरिया और उनके परिवार की हिस्सेदारी खरीदेगी जो प्रवर्तक समूह का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि केवल चमरिया परिवार ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है, जबकि सेंचुरी प्लाई को नियंत्रित करने वाले अन्य प्रोमोटर कोई भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। वर्तमान में चमरिया की हिस्सेदारी करीब 13-14 प्रतिशत होने का अनुमान है। किसी भी नए निवेशक को निदेशक मंडल में जगह नहीं मिलेगी।
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी की तरफ इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में मेजर हिस्सेदारी खरीदने के कुछ दिन बाद यह घोषणा की गई है। इसी के साथ दक्षिण भारत स्थित कंपनी उसकी सब्सिडियरी कंपनी बन गई है।
कंपनी के अनुसार, ”बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने आज आयोजित अपनी बैठक में प्रस्ताव पर विचार किया और स्टार सीमेंट के 3.70 करोड़ शेयर तक गैर-नियंत्रक माइनोरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश करने को मंजूरी दी। इसकी कीमत 235 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगी। इसमें एसटीटी, स्टांप ड्यूटी और अन्य शुल्क शामिल नहीं होंगे।’’ अ