facebookmetapixel
Sun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेटStocks To Watch On February 1: Bajaj Auto से लेकर BoB तक, बजट वाले दिन इन 10 स्टॉक्स पर रखें ख़ास नजर

एक महीने में 33% भागा ये Cement Stock, इस बड़ी डील के बाद शेयर ने लगाई लंबी छलांग; रखें नजर

अल्ट्राटेक सीमेंट ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट के प्रोमोटरों से 8.69 प्रतिशत माइनोरिटी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। इसके चलते स्टार सीमेंट के शेयरों में तेजी आई है।

Last Updated- December 27, 2024 | 3:11 PM IST
Ultratech cement share price

Star Cement Share: स्टार सीमेंट का शेयर शुक्रवार (27 दिसंबर) को इंट्रा-डे ट्रेड में 8 प्रतिशत तक चढ़ गया। सीमेंट कंपनी के शेयरों में यह तूफानी तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ बड़ी डील के बाद आई है। आज की तेजी के साथ कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 33 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके है।

स्टार सीमेंट के शेयर दोपहर तीन बजे 2.42 प्रतिशत या 5.55 रुपये चढ़कर 235.30 पर कारोबार कर रहे थे। जबकि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 33% चढ़ गए है।

स्टार सीमेंट शेयर में तेजी की वजह

बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट के प्रोमोटरों से 8.69 प्रतिशत माइनोरिटी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। इसके चलते स्टार सीमेंट के शेयरों में तेजी आई है। अल्ट्राटेक 851 करोड़ रुपये में स्टार सीमेंट में हिस्सेदारी खरीदेगी।

अल्ट्राटेक सीमेंट राजेंद्र चमरिया और उनके परिवार की हिस्सेदारी खरीदेगी जो प्रवर्तक समूह का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि केवल चमरिया परिवार ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है, जबकि सेंचुरी प्लाई को नियंत्रित करने वाले अन्य प्रोमोटर कोई भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। वर्तमान में चमरिया की हिस्सेदारी करीब 13-14 प्रतिशत होने का अनुमान है। किसी भी नए निवेशक को निदेशक मंडल में जगह नहीं मिलेगी।

इंडिया सीमेंट्स में भी हिस्सेदारी खरीद चुकी है अल्ट्राटेक

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी की तरफ इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में मेजर हिस्सेदारी खरीदने के कुछ दिन बाद यह घोषणा की गई है। इसी के साथ दक्षिण भारत स्थित कंपनी उसकी सब्सिडियरी कंपनी बन गई है।

कंपनी के अनुसार, ”बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने आज आयोजित अपनी बैठक में प्रस्ताव पर विचार किया और स्टार सीमेंट के 3.70 करोड़ शेयर तक गैर-नियंत्रक माइनोरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश करने को मंजूरी दी। इसकी कीमत 235 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगी। इसमें एसटीटी, स्टांप ड्यूटी और अन्य शुल्क शामिल नहीं होंगे।’’ अ

First Published - December 27, 2024 | 3:04 PM IST

संबंधित पोस्ट