facebookmetapixel
Diwali Picks 2025: HDFC सिक्योरिटीज ने चुने 10 दमदार शेयर, 27% तक रिटर्न की उम्मीद; देखें पूरी लिस्टMidwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाश

यह सीमेंट कंपनी हर शेयर पर दे रही ₹50 का डिविडेंड, फायदा उठाने का आज आखिरी मौका

श्री सीमेंट ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया था कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी 2025 है।

Last Updated- February 04, 2025 | 12:37 PM IST
Shree Cement Dividend

Dividend Stock: श्री सीमेंट (Shree Cement) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली। दरअसल, कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। इसकी रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी 2025 है। ऐसे में जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक Shree Cement के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे।

यदि कोई इन्वेस्ट्रर श्री सीमेंट का 50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड पाना चाहता है, तो उसके पास मंगलवार (4 फरवरी) तक शेयर खरीदने अंतिम मौका है। बता दें कि शेयर बाजार के T+1 सेटलमेंट नियम की वजह से, यदि कोई निवेशक आज (4 फरवरी) शेयर खरीदता है, तो उसे 5 फरवरी को शेयर की डिलीवरी मिलेगी। इस तरह निवेशक 5 फरवरी की रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारक बन जाएगा।

इस बीच, श्री सीमेंट के शेयर मंगलवार को बीएसई पर इंट्राडे में 197.75 रुपये या 0.72% की बढ़त लेकर 27718.25 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 6% से ज्यादा चढ़ चुके है। जबकि पिछले एक साल में शेयर 2.62% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 28,950 रुपये और 52 वीक लो 23,500 रुपये है।

अकॉउंट में कब जमा होगा डिविडेंड का पैसा?

श्री सीमेंट ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया था कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी 2025 तय की गई है। वहीं, डिविडेंड का भुगतान 17 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

कैसे रहे श्री सीमेंट के Q3 नतीजे?

श्री सीमेंट ने पिछले सप्ताह अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कियें। कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफे में गिरावट आई है। इसके लिए कंपनी ने कमजोर कीमतों और सीजन के लिहाज से कमजोर गतिविधियों का हवाला दिया है। कंपनी का 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 72.5 प्रतिशत घटकर 193 करोड़ रुपये रह गया। ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू भी दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत घटकर 4,573 करोड़ रुपये रह गया।

हालांकि, बाजार की अग्रणी कंपनी अल्ट्राटेक और उसकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कंपनियों, अदाणी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा और एसीसी को लाभ हुआ, क्योंकि उनके अधिग्रहण से बिक्री बढ़ाने में मदद मिली।

First Published - February 4, 2025 | 12:29 PM IST

संबंधित पोस्ट