शेयर बाजार

2025 में ये 9 स्टॉक्स कराएंगे तगड़ी कमाई! ब्रोकरेज ने बनाया New Year Pick, 31 फीसदी तक अपसाइड के लिए BUY की सलाह

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2025 में लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से 8 स्टॉक्स को पिक किया है, जो अगले 12 महीने में 31% तक का रिटर्न दे सकते हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 30, 2024 | 4:13 PM IST

Stocks to buy in 2025: साल 2024 अब लगभग खत्म हो गया है। यह साल भारतीय इक्विटी बाजार और ग्लोबल मार्केट दोनों के लिए अच्छा रहा। घरेलू बाजारों ने 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया और बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 ने 26 सितंबर को 26,216 का ऑल टाइम हाई लेवल भी छुआ। हालांकि, साल का अंत आते-आते घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव बढ़ गया। सितंबर में 52-वीक के हाई पर पहुंचने के बाद एसएंडपी का बीएसई सेंसेक्स करीब 9% गिर चुका है। इस गिरावट से निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। ब्रोकरेज फर्मों ने बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है।

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2025 में लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से 8 स्टॉक्स को पिक किया है, जो अगले 12 महीने में 31% तक का रिटर्न दे सकते हैं। ब्रोकरेज ने ‘बेहतर वैल्यू पर ग्रोथ’ और ‘क्वालिटी’ पर फोकस करने के साथ बॉटम-अप स्टॉक चुनने की सलाह दी है।

Shriram Finance: टारगेट प्राइस 3825| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 2,930|

ब्रोकरेज फर्म ने श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक में 2025 में 31% तक का रिटर्न मिलने की संभावना है। यह उम्मीद पुराने कमर्शियल व्हीकल्स को कर्ज देने के सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की कंपनी की क्षमता के चलते जताई जा रही है। ब्रोकरेज ने कहा कि स्थिर और मजबूत AUM ग्रोथ और स्थिर एसेट क्वालिटी को देखते हुए हम 3,825 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को खरीदने की सलाह देते है। शुक्रवार (27 दिसंबर) को शेयर 2896 रुपये के स्टार पर बंद हुआ, जो 52-वीक के हाई से करीब 25% कम है।

Fortis Healthcare: टारगेट प्राइस 860| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 672|

ब्रोकरेज ने फोर्टिस हेल्थकेयर को भी लॉन्ग टर्म लिहाज से अपने पोर्टफीोलियों में शामिल करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 860 रुपये दिया गया है, जो करेंट प्राइस से 28% का अपसाइड है। ब्रोकरेज के अनुसार, स्पेशलिटी में विशेषता, मार्जिंग में सुधार और बेड्स की संख्या में वृद्धि की कंपनी की योजना से स्टॉक आकर्षक नजर आ रहा है। फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर शुक्रवार (27 दिसंबर) को 682.20 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाई 740.10 रुपये जबकि लो 375.10 रुपये है।

Prestige Estates Projects: टारगेट प्राइस 2,195| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 1,748|

कंपनी के पास आने वाली तिमाहियों के लिए एक योजनाबद्ध लॉन्च ट्रॉजेक्टरी है और शेष 51,000 करोड़ रुपये के जीडीवी को लॉन्च करने के अपने मार्गदर्शन को प्राप्त करने के लिए आश्वस्त है। एन्युटी एवेन्यूज के बढ़ते अवसरों के साथ-साथ नियोजित लॉन्चों से कंपनी के लिए मजबूत कैश स्थिति बनेगी। हम 2,195 रुपये/शेयर के टारगेट प्राइस पर स्टॉक खरीदने की सलाह देते हैं, जो 26% का अपसाइड रिटर्न दर्शाता है। इस बीच, कंपनी के शेयर शुक्रवार (27 दिसंबर) को 1751 रुपये पर बंद हुए। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,072 जबकि लो 967 रुपये प्रति शेयर है।

City Union Bank: टारगेट प्राइस 215| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 174|

ब्रोकरेज के अनुसार, सिटी यूनियन बैंक ने अपनी ग्रोथ जर्नी को फिर से शुरू कर दिया है और मुख्य सेगमेंट में ग्रोथ देखने की मिल रही है। बैंक नॉन-कोर रिटेल सेगमेंट में भी ग्रोथ पर जोर दे रहा है और इसके आगे बढ़कर और सुधरने की उम्मीद है। ऐसे में ब्रोकरेज ने 215 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ BUY की सलाह दी है, जो 24% का अपसाइड रिटर्न दर्शाता है।

Ambuja Cements: टारगेट प्राइस 675| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 550|

मजबूत इंफ़्रा की मांग और हाउसिंग तथा कमर्शियल सेक्टर्स की मौजूदा जरूरतों से सीमेंट की मांग बढ़ने की उम्मीद है। शहरी और कमर्शियल जगहों के साथ सड़क और रेलवे में स्ट्रैटिजिक निवेश से मजबूत ग्रोथ को सपोर्ट मिला। इन कारकों को देखते हुए ब्रोकरेज ने 675 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा भाव से 23% का अपसाइड है।

DOMS Industries: टारगेट प्राइस 3120| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 2,553

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी FY24-27E के दौरान 25%/25%/28% CAGR की मजबूत राजस्व/EBITDA/PAT वृद्धि दर्ज कर सकती है। हम 3120 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर को खरीदने की सलाह देते है, जो मौजूदा स्तरों से 22% अधिक है।

Ethos: टारगेट प्राइस 3,750| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 3,112|

ब्रोकरेज ने ऐथोस के लिए 3750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसके करेंट प्राइस 3,112 रुपये से 20% का अपसाइड है। एथोस लिमिटेड की स्थापना 2003 में हुई थी और यह भारत के सबसे बड़े लक्जरी और प्रीमियम घड़ी खुदरा विक्रेताओं में से एक है। लग्जरी सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 20% और प्रीमियम वॉच सेगमेंट में 13% है।

Bharti Airtel: टारगेट प्राइस 1,880| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 1,600|

ब्रोकरेज ने कहा कि लॉन्ग टर्म लिहाज से भारती एयरटेल को हाई पेनेट्रेशन रेट और न्यूनतम कैपेक्स जरूरतों के कारण बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद है। मजबूत डिजिटल पोर्टफोलियो और प्रति-यूजर्स डेटा खपत में वृद्धि के साथ एयरटेल की भविष्य की वृद्धि आशाजनक दिख रही है। बेहतर मार्जिन, मजबूत ग्राहक वृद्धि और हाई 4जी ट्रांसफर को देखते हुए ब्रोकरेज ने स्टॉक ने 1880 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर के करेंट प्राइस से 18% का अपसाइड रिटर्न दर्शाता है।

First Published : December 30, 2024 | 4:13 PM IST