शेयर बाजार

Stock Market: Reliance Industries के शेयर में तेजी से शेयर बाजार को मिला सहारा

RIL का शेयर 2.7 फीसदी की उछाल के साथ 2,650 रुपये के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ और इस तरह के कंपनी का मूल्यांकन 17.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 10, 2024 | 9:49 PM IST

Stock Market Today: बेंचमार्क सूचकांकों में बुधवार को 0.3 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई। इसका कारण देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में आई तेज उछाल रही।

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बावजूद BSE Sensex 271.5 अंक चढ़कर 71,658 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी ने 74 अंकों की बढ़त के साथ 21,619 पर कारोबार की समाप्ति की।

RIL का मूल्यांकन 17.93 लाख करोड़ रुपये

RIL का शेयर 2.7 फीसदी की उछाल के साथ 2,650 रुपये के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ और इस तरह के कंपनी का मूल्यांकन 17.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयर ने 10 जुलाई, 2023 के पिछले रिकॉर्ड स्तर 2,620 रुपये को पीछे छोड़ दिया।

मुकेश अंबानी की अगुआई वाली कंपनी ने सेंसेक्स की बढ़त में 210 अंकों का योगदान किया। 1.4 फीसदी चढ़ने वाले आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने सेंसेक्स में 84 अंकों का योगदान किया और इस तरह से यह दूसरा सबसे बड़ा योगदान करने वाला शेयर रहा।

गोल्डमैन सैक्स ने आरआईएल के शेयर का कीमत लक्ष्य 2,660 रुपये से बढ़ाकर 2,885 रुपये कर दिया है। हालांकि उसने एबिटा का अनुमान घटाया है।

गोल्डमैन सैक्स ने एक नोट में कहा कि आरआईएल के लिए हम अपने वित्त वर्ष 24 ई/25ई/26ई एबिटा अनुमान में 2फीसदी/3फीसदी/4 फीसदी की कमी कर रहे हैं, जो रिफाइनिंग/केमिकल के अद्यतन मार्जिन अनुमान को दर्शाता है।

साथ ही हम दूरसंचार के आय अनुमान में भी कमी कर रहे हैं। साथ ही नए ऊर्जा कारोबार में क्षमता बढ़ोतरी व बेहतर मार्जिन की उम्मीद जता रहे हैं। हमारा 12 महीने का संशोधित कीमत लक्ष्य 8 फीसदी ज्यादा है। इस बीच, ओएनजीसी और तेल विपणन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई क्योंक गोल्डमैन सैक्स ने उन्हें डाउनग्रेड किया है।

अमेरिकी ब्रोकरेज ने कहा कि अपस्ट्रीम के लिए हम परिचालन के आंकड़े बहुत बेहतर नहीं देख रहे, वहीं वैश्विक लिहाज से मूल्यांकन महंगा है।  तेल विपणन कंपनियों में हमने हालिया तेजी में काफी रफ्तार देखी और यह काफी कम समय में आई। हम ओएनजीसी और इंडियन ऑयल को डाउनग्रेड कर तटस्थ से बिकवाली कर रहे हैं और बीपीसीएल को खरीदारी की रेटिंग से तटस्थ कर रहे हैं। आरआईएल पर हमारी खरीद रेटिंग बरकरार है।

जापान को छोड़कर ज्यादातर अन्य एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट आई, जो वॉल स्ट्रीट में कमजोरी को ट्रैक कर रहे थे। चीन का सीएसआई 300 पांच साल के निचले स्तर पर बंद हुआ, वहीं जापान के बाजारों ने 33 साल की नई ऊंचाई को छू लिया। अमेरिका में महंगाई के अहम आंकड़ों को लेकर सतर्कता के बीच यूरोपीय शेयर भी कमजोर खुले।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े गुरुवार को जारी होंगे जिससे वैश्विक निवेशक बेचैन हैं क्योंकि इसका दर कटौती के फैसले पर असर हो सकता है। हालांकि वैश्विक स्तर पर उतारचढ़ाव के बावजूद भारतीय बाजार मजबूती दिखा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि बाजार व्यापक दायरे में सकारात्मकता के साथ एकीकृत होगा क्योंकि तीसरी तिमाही के आय अनुमान बेहतर रहने की उम्मीद है।

तकनीकी क्षेत्र पर नजर

तकनीकी क्षेत्र पर नजर बनी रह सकती है क्योंकि आईटी दिग्गज टीसीएस व इन्फोसिस गुरुवार को तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इन कंपनियों के प्रबंधन की टिप्पणी और आगे का अनुमान अन्य तकनीकी कंपनियों के लिए नजीर तय करेगा।

First Published : January 10, 2024 | 9:46 PM IST