Tata Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड (Rallis India Ltd) के शेयरों में बुधवार (16 जुलाई) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखने को मिल गई। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर शुरूआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अप्रैल-जून तिमाही 2025 के नतीजे जारी करने के बाद आई है।
एग्री सोल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी का 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 98 फीसदी उछलकर 95 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रैलिस इंडिया ने 48 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 783 करोड़ रुपये की तुलना में 22 फीसदी बढ़कर 957 करोड़ रुपये हो गया। शेयर में जारी तेजी के बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग लिमिटेड ने रैलिस इंडिया पर अपने टारगेट प्राइस में जोरदार इजाफा किया है और शेयर में बने रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें | Building Material Stocks उछलने को तैयार! ब्रोकरेज बोले- Cera, Greenply, Astral में 31% तक रिटर्न का मौका
एंटिक ब्रोकिंग ने रैलिस इंडिया पर अपने टारगेट प्राइस बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 210 रुपये था। इस तरह, टारगेट प्राइस में 57 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने ‘HOLD’ रेटिंग को बरकरार रखा है।
स्टॉक की हालिया परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो शेयर एक महीने में 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर 57% चढ़ा है। छह महीने में शेयर में 22% की तेजी आई है। एक साल में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 67%, तीन साल में करीब 80% और पांच साल में 25% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 385 रुपये और 52 वीक्स लो 196 रुपये है।
यह भी पढ़ें: ₹140 के शेयर पर Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज, कहा-खरीद लें; 20% तक रिटर्न का मौका
ब्रोकरेज ने कहा कि रैलिस इंडिया ने पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के प्रदर्शन ने हमारे और बाजार के अनुमान को हर मोर्चे पर पीछे छोड़ दिया। इसकी मुख्य वजह बीज कारोबार में बढ़त और बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज रही। EBITDA सालाना आधार पर 56.3% बढ़ा और मार्जिन में 340 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार हुआ। इसका कारण बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज का फायदा रहा।
ब्रोकरेज के अनुसार, प्रबंधन का मानना है कि निर्यात बाजार धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रहा है। कई क्षेत्रों में मांग चरम पर है और कुछ उत्पादों के लिए दामों में सुधार भी दिखने लगा है। वहीं, घरेलू फसल सुरक्षा बाजार में भी अच्छी बारिश के चलते मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी अपने हाई-मार्जिन बीज कारोबार को और मजबूत कर रही है। इसके लिए नए उत्पाद लॉन्च किए जा रहे हैं। साथ ही, बीज कारोबार की हिस्सेदारी को बढ़ाने पर भी फोकस है।
रैलिस इंडिया घरेलू बाजार में पोर्टफोलियो गैप को भरने के लिए लगातार नए उत्पाद पेश कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में EBITDA मार्जिन को 500 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ाया जाए। यह बेहतर बिजनेस मिक्स, नए उत्पादों की हिस्सेदारी और लागत में कटौती से संभव होगा।
ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत बीज कारोबार, निर्यात में सुधार और अधिक अन्य आय को देखते हुए हमने FY26/27 की EPS अनुमान को क्रमश: 26.7% और 27.4% बढ़ा दिया है। हम इस स्टॉक पर ‘होल्ड’ रेटिंग बनाए रखते हैं और टारगेट प्राइस को ₹210 से बढ़ाकर ₹330 करते हैं। यह FY27E EPS पर 22x वैल्यूएशन के आधार पर है।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)