शेयर बाजार

Tata Motors Dividend 2025: AGM में FY25 के लिए 300% के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

TATA Motors ने FY25 के लिए 6 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। अब कंपनी के AGM में शेयरधारकों ने भारी समर्थन के साथ इसकी मंजूरी दे दी है।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- June 22, 2025 | 5:07 PM IST

देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने शेयरधारकों के लिए खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। यह फैसला 20 जून, 2025 को हुई कंपनी की 80वीं वार्षिक आम सभा (AGM) में लिया गया। शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव को भारी समर्थन दिया, जिसमें 99.99% से ज्यादा वोट पक्ष में पड़े। टाटा मोटर्स ने कहा कि यह डिविडेंड उनके निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करेगा।

कंपनी ने प्रति शेयर 6 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 300% की दर से होगा। टाटा मोटर्स ने मई 2025 में अपनी चौथी तिमाही के नतीजों के साथ यह सिफारिश की थी। डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए 4 जून, 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा गया था। कंपनी ने बताया कि यह कदम शेयरधारकों को उनके निवेश का बेहतर रिटर्न देने के लिए उठाया गया है।

Also Read: Dividend Stocks: मुनाफा देने में मिडकैप शेयर भी आगे – ये हैं वो टॉप 15 स्टॉक्स, जिससे निवेशकों को हुई मोटी कमाई

24 जून तक आएगा डिविडेंड

टाटा मोटर्स ने कहा कि AGM में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान 24 जून, 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह राशि टैक्स कटौती के बाद शेयरधारकों के बैंक खातों में जमा होगी। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि भुगतान पूरी तरह से नियमों के पालन में होगा। यह कदम कंपनी की पारदर्शिता और शेयरधारकों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

टाटा मोटर्स का डिविडेंड इतिहास भी शानदार रहा है। कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.89% है। 2024 में, टाटा मोटर्स ने 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। 2023 में, कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था, जो 2016 के बाद पहला मौका था। टाटा मोटर्स ने हाल के वर्षों में अपने वाहनों, खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और SUVs की बढ़ती मांग के दम पर मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी की यह डिविडेंड नीति निवेशकों के लिए आकर्षक बनी हुई है। 20 जून, 2025 को कंपनी के शेयर BSE पर  हरे निशान के साथ 676.10 रुपये पर बंद हुए, जो बाजार में सकारात्मक रुझान दिखाता है।

First Published : June 22, 2025 | 5:07 PM IST