शेयर बाजार

Dividend Stocks: मुनाफा देने में मिडकैप शेयर भी आगे – ये हैं वो टॉप 15 स्टॉक्स, जिससे निवेशकों को हुई मोटी कमाई

Axis Securities द्वारा जारी एक रिपोर्ट में शामिल 15 कंपनियों ने अपने निवेशकों 3% से 6% तक का डिविडेंड यील्ड दिया है।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- June 22, 2025 | 4:22 PM IST

शेयर बाजार में मिडकैप कंपनियों को आमतौर पर ग्रोथ के लिए जाना जाता है, लेकिन कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो निवेशकों को रेगुलर इनकम के रूप में डिविडेंड के रूप में अच्छा खासा रिटर्न भी दे रही हैं। Axis Securities की एक हालिया रिपोर्ट में ऐसे मिडकैप स्टॉक्स की पहचान की गई है, जिन्होंने बीते 12 महीनों में 3% से 6% तक का डिविडेंड यील्ड मिला है।

यह लिस्ट ऑयल एंड गैस, मेटल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और ऑटो सेक्टर की उन कंपनियों पर आधारित है, जिनका मार्केट कैप 28,000 करोड़ रुपये से 1 लाख करोड़ रुपये के बीच है और जिन्होंने अपने शेयरधारकों को आकर्षक डिविडेंड भुगतान किया है। इसमें Oil India, NMDC, Indraprastha Gas, Canara Bank, और HDFC AMC जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं।

इन कंपनियों के डिविडेंड यील्ड को देखें तो यह फिक्स्ड डिपॉजिट या सेविंग अकाउंट्स से बेहतर रिटर्न दे रहा है, जिससे लॉन्ग टर्म इनकम चाहने वाले निवेशकों के लिए यह स्टॉक्स एक बेहतर विकल्प बन जाते हैं।

अगर आप स्टेबल इनकम और ग्रोथ दोनों चाहते हैं, तो यह मिडकैप कंपनियां आपके पोर्टफोलियो में अच्छी जगह बना सकती हैं। आइए अब जानते हैं इन 15 कंपनियों का पूरा डेटा, और समझते हैं कि किसने कितना डिविडेंड दिया और मौजूदा भावों पर उनका यील्ड क्या है।

यह भी पढ़ें…Mcap: सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में उछाल, एयरटेल-रिलायंस ने बढ़ाई बाजार की चमक

1. NMDC Ltd

मेटल्स और माइनिंग सेक्टर की यह कंपनी 69 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही है और इसका मार्केट कैप 60,224 करोड़ रुपये है। बीते साल में कंपनी ने 3.8 रुपये का डिविडेंड दिया, जिससे इसका यील्ड 6% रहा।

2. National Aluminium Co. Ltd

186 रुपये के शेयर प्राइस और 34,180 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने 10 रुपये का डिविडेंड दिया है। इस हिसाब से डिविडेंड यील्ड 5% हुआ।

3. Indraprastha Gas Ltd.

गैस सेक्टर की इस कंपनी का शेयर प्राइस 206 रुपये है और मार्केट कैप 28,787 करोड़ रुपये। 10.5 रुपये के डिविडेंड से यील्ड 5% बनता है।

4. Canara Bank

बैंकिंग सेक्टर की यह कंपनी 108 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही है और मार्केट कैप 98,163 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 4 रुपये का डिविडेंड दिया है जिससे यील्ड 4% बैठता है।

5. Petronet LNG Ltd.

ऑयल एंड गैस सेक्टर की यह कंपनी 297 रुपये प्रति शेयर और 44,573 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ यह कंपनी अपने निवेशको को 10 रुपये का डिविडेंड दिया। इसके हिसाब डिविडेंड यील्ड 3% का बैठता है।

6. HDFC Asset Management Company Ltd

फाइनेंशियल सेक्टर की यह कंपनी 4,943 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही है। 1.05 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने 160 रुपये का डिविडेंड दिया है, जिससे यील्ड 3% रहा।

7. Hindustan Petroleum Corporation Ltd

HPCL का शेयर 394 रुपये पर है और मार्केट कैप 83,857 करोड़ रुपये है। 11 रुपये के डिविडेंड से 3% यील्ड बनती है।

8. L&T Finance Ltd

189 रुपये के भाव और 47,148 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ यह कंपनी 5.3 रुपये का डिविडेंड देकर 3% यील्ड दे रही है।

9. Bank of Maharashtra

यह सरकारी बैंक 54 रुपये के शेयर प्राइस और 41,857 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 1.5 रुपये का डिविडेंड देता है। डिविडेंड यील्ड 3% रहा ।

10. Oracle Financial Services Software Ltd

आईटी सेक्टर की यह कंपनी 9,645 रुपये के भाव और 83,808 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ इस कंपनी ने अपने निवेशकों को कुल 265 रुपये का डिविडेंड दिया। इस हिसाब से डिविडेंड यील्ड 3% बैठता है।

11. General Insurance Corporation of India

यह बीमा कंपनी 371 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही है और मार्केट कैप 65,088 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 10 रुपये का डिविडेंड दिया है जिससे यील्ड 3% रहा।

12. Ashok Leyland Ltd.

ऑटो सेक्टर की यह कंपनी 234 रुपये प्रति शेयर और 68,568 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 6.3 रुपये का डिविडेंड दिया। इससे यील्ड 3% बैठता है।

13. Oil India Limited

यह ऑयल एंड गैस कंपनी 470 रुपये के शेयर प्राइस और 76,394 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 12.5 रुपये का डिविडेंड देती है। डिविडेंड यील्ड 3% रहा।

14. Indian Bank

यह बैंकिंग कंपनी 629 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही है और इसका मार्केट कैप 84,677 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 16.3 रुपये का डिविडेंड दिया जिससे यील्ड 3% रहा।

15. Housing & Urban Development Corporation Ltd

यह हाउसिंग सेक्टर की कंपनी 223 रुपये के भाव और 44,682 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 5.8 रुपये का डिविडेंड देकर 3% यील्ड दे रही है।

First Published : June 22, 2025 | 4:22 PM IST