Representative Image
Market Cap: बीते हफ्ते शेयर बाजार में तेजी का असर देश की दिग्गज कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पर भी साफ नजर आया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1.62 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदा भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,289.57 अंक या 1.58% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
भारती एयरटेल का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 54,055.96 करोड़ रुपये बढ़कर 11.04 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 50,070.14 करोड़ रुपये बढ़कर 19.82 लाख करोड़ रुपये हो गया।
एचडीएफसी बैंक को भी 38,503.91 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और उसका मार्केट कैप 15.07 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इन्फोसिस ने 8,433.06 करोड़ रुपये जोड़े और कंपनी की बाजार हैसियत 6.73 लाख करोड़ रुपये हो गई।
आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 8,012.13 करोड़ रुपये बढ़कर 10.18 लाख करोड़ रुपये रहा।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मार्केट वैल्यू 3,212.86 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 7.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें
बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 17,876.42 करोड़ रुपये घटकर 5.62 लाख करोड़ रुपये रह गया।
टीसीएस को 4,613.06 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और उसका मूल्यांकन घटकर 12.42 लाख करोड़ रुपये रह गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 3,336.42 करोड़ रुपये कम होकर 5.41 लाख करोड़ रुपये रही।
एलआईसी का मार्केट कैप 1,106.88 करोड़ रुपये घटकर 5.92 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज
एचडीएफसी बैंक
टीसीएस
भारती एयरटेल
आईसीआईसीआई बैंक
भारतीय स्टेट बैंक
इन्फोसिस
एलआईसी
बजाज फाइनेंस
हिंदुस्तान यूनिलीवर