facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

Tata Group Stock: 3-6 महीने में ये मल्टीबैगर Retail Stock बनाएगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने कहा- BUY करें

Tata Group Stock: आने वाले तिमाहियों में त्योहारी सीजन, इनकम टैक्स छूट और ब्याज दरों में कटौती जैसे फैक्टर्स से मजबूती बनी रहने की उम्मीद है।

Last Updated- June 10, 2025 | 4:40 PM IST
Tata Group Stocks, Titan Share price
Tata Group Stock: बीते 1 महीने में शेयर 15% उछल चुका है।

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की ​रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent) के स्टॉक में आगे तेजी का मूवमेंट देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म ए​क्सिस सिक्युरिटीज ने ट्रेंट पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है, चौथी तिमाही के नतीजों के बाद टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर स्टॉक निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहा है। बाजार की तेजी में सोमवार (9 जून) को ट्रेंट 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ सेटल ​हुआ। बीते 1 महीने में शेयर 15 फीसदी उछल चुका है।

ALSO READ: महिलाओं के लिए LIC की खास स्कीम: हर महीने ₹7000 की कमाई, सलाना ₹48000 की एक्स्ट्रा इनकम; जानिए पूरी डिटेल्स

Trent: ₹6,400 तक जाएगा भाव

ए​क्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने ट्रेंट पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही अगले 3-6 महीने के लिए 6400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। सोमवार को शेयर 2.33 फीसदी की बढ़त लेकर 5910 रुपये पर बंद हुआ। इंट्राडे में स्टॉक ने 5925 का हाई और 5766 का लो बनाया। इससे पहले, बीते ट्रे​​​डिंग सेशन में स्टॉक 5776 पर बंद हुआ था।

Trent के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो लंबी अव​धि में स्टॉक ने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते एक साल में स्टॉक 20 फीसदी के आसपास उछला है। जबकि 2 साल में स्टॉक का रिटर्न 270 फीसदी, 3 साल में 445 फीसदी और 5 साल में 960 फीसदी रहा है।

शॉर्ट टू मीडियम टर्म परफॉर्मेंस देखें को बीते 1 महीने में शेयर 15 फीसदी और 3 महीने में 19 फीसदी उछला है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 8,346 और लो 4,491 है। मार्केट कैप 2.10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

Trent: क्या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट

ए​क्सिस सिक्यु​रिटीज का कहना है कि Trent ने चौथी तिमाही (Q4FY25) में शानदार नतीजे दर्ज किये। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 29% बढ़कर ₹4,106 करोड़ पहुंचा, जबकि कामकाजी मुनाफा (EBITDA) में 38% की बढ़ोतरी हुई और EBITDA मार्जिन 16% पर स्थिर बना रहा।

कंपनी का अलग बिजनेस मॉडल, प्राइवेट लेबल्स पर फोकस, एफिशिएंट स्टोर इकनॉमिक्स और तेज इन्वेंटरी टर्नओवर इसे प्रतिस्पर्धियों से आगे बनाए हुए हैं। पर स्टोर रेवेन्यू और मार्जिन जैसे प्रमुख मानकों में लगातार लीडरशिप से ट्रेंट की स्टेबल ग्रोथ की संभावना मजबूत है। हाल ही में RBI की ओर से रीपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती से डिस्क्रेशनरी खर्च बढ़ने की उम्मीद है, जिससे आने वाले तिमाहियों में इस ग्रोथ का सिलसिला जारी रह सकता है।

Trent की रेवेन्यू ग्रोथ दमदार बनी हुई है। आने वाले तिमाहियों में त्योहारी सीजन, इनकम टैक्स छूट और ब्याज दरों में कटौती जैसे कारकों से मजबूती बनी रहने की उम्मीद है। कंपनी का स्टोर नेटवर्क विस्तार और प्रोडक्ट वेरायटी पर फोकस इसे सभी फॉर्मेट्स में ग्रोथ के लिए मजबूत स्थिति में ला रहा है। ब्रोकरेज ने FY24 से FY27E के दौरान कंपनी के रेवेन्यू और EBITDA में क्रमशः 29% और 31% CAGR ग्रोथ का अनुमान लगाया है। EBITDA मार्जिन नियर टर्म में 14–16% के दायरे में बने रहने की संभावना है।

Zudio: फास्ट फैशन बना ग्रोथ ड्राइवर

​रिपोर्ट के मुताबि​क, Zudio, Trent के लिए बीते कुछ वर्षों में प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर बनकर उभरा है। यह ब्रांड कॉलेज स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए किफायती और ट्रेंडी कपड़े ऑफर करता है। इस स्ट्रैटेजी के चलते स्टोर्स में हाई फुटफॉल देखने को मिल रहा है। ब्रांड की खास पहचान और वैल्यू-फॉर-मनी पेशकश से यह फास्ट फैशन सेगमेंट में अपनी पकड़ लगातार मजबूत कर रहा है। Trent का रिटेल नेटवर्क काफी बड़ा है, जिसमें 248 Westside स्टोर्स, 765 Zudio स्टोर्स और 78 Star स्टोर्स शामिल हैं।

बता दें, ट्रेट टाटा ग्रुप की ​​​​रिटेल कंपनी है। ट्रेंट खासकर पांच प्रमुख फॉर्मेट में स्टोर्स ऑपरेट करती है। इनमें वेस्टसाइड, ज़ूडियो, स्टार, लैंडमार्क और उत्सव शामिल हैं। इनमें कंपनी का प्रमुख ब्रांड Westside है, जो महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए ब्रांडेड फैशन परिधान, फुटवियर, एक्सेसरीज़ के साथ-साथ होम फर्निशिंग और डेकोर की विस्तृत रेंज ऑफर करता है।

Zudio कंपनी का वैल्यू फैशन फॉर्मैट है, जो पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए ट्रेंडी फैशन बेहद प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध कराता है। एक्सक्लूसिव इन-हाउस क्यूरेटेड कलेक्शन इसकी खास बात है। वहीं, अन्य फॉर्मेट में Star Bazaar शामिल है, जो हाइपरमार्केट और सुपरमार्केट की चेन है। Landmark खिलौनों, फ्रंटलिस्ट किताबों, स्टेशनरी और खेल से जुड़ी वस्तुओं का क्यूरेटेड कलेक्शन ऑफर करता है। इसके अलावा ट्रेंट भारत में Zara और Booker स्टोर्स का ऑपरेशन करता है।


(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 9, 2025 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट