शेयर बाजार

Stocks to Watch Today: ICICI Bank, HCL Tech, Maruti, Cipla समेत आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

Stocks To Watch Today: सुबह 07:35 बजे गिफ्ट निफ्टी 98 अंक ऊपर 22,654 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 29, 2024 | 9:34 AM IST

Stocks To Watch on April 29: आज यानी सोमवार को शेयर बाजार की चाल ग्लोबल मार्केट के रुझानों के साथ ही मार्च तिमाही के नतीजों पर भी निर्भर करेगी। सुबह 07:35 बजे गिफ्ट निफ्टी 98 अंक ऊपर 22,654 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वैश्विक स्तर पर, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में प्रमुख सूचकांक हरे निशान में कारोबार करते दिखे। कोस्पी में 0.86 प्रतिशत, हैंग सेंग में 0.53 प्रतिशत और एएसएक्स200 में 0.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस बीच, निक्केई सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत, कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

इस बीच, आज इन कंपनियों के नतीजों पर रहेगी निवेशकों की नजर-

आज ये कंपनियां जारी करेंगी Q4FY24 के नतीजे-
UltraTech Cement, Trent, KPIT Technologies, Poonawala Fincorp, Tata Chemicals, Birlasoft, PNB Housing Finance, KFIN Technologies, Can Fin Homes, Shoppers Stop, Vesuvius India, Spandana Sphoorty Financial, Rossari Biotech, UCO Bank, and Gillette India

ICICI Bank:
प्राइवेट सेक्टर बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 17.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 10,708 करोड़ रुपये रहा था, जबकि मार्च, 2023 तिमाही में यह 9,122 करोड़ रुपये था।

HCLTech:
आईटी सेवा फर्म एचसीएलटेक ने Q4FY24 के लिए 3,995 करोड़ रुपये का फ्लैट समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया।
एचसीएलटेक ने कहा कि उसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में निरंतर मुद्रा (constant currency, CC) राजस्व और सेवा राजस्व वृद्धि साल-दर-साल 3-5 प्रतिशत के बीच रहेगी, जबकि एबिट मार्जिन 18-19 प्रतिशत के बीच देखा जाएगा।

Maruti Suzuki:
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने शुक्रवार को Q4FY24 के लिए 3,877.8 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो कि साल-दर-साल 47.8 प्रतिशत अधिक है। Q4 में परिचालन से राजस्व 19.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि FY24 में बिक्री की मात्रा लगभग 9 प्रतिशत बढ़ी।

यह भी पढ़ें: समाधान योजना की समयसीमा पर टिका रहे हिंदुजा समूह, RCap के कर्जदाताओं ने धीमी प्रगति पर जताई चिंता

YES Bank:
मुंबई स्थित निजी ऋणदाता का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ Q4FY24 में दोगुना से अधिक होकर 452 करोड़ रुपये हो गया।

SBI Life:
एसबीआई लाइफ ने Q4FY24 के लिए लाभ में सालाना 4.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 811 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। नेट प्रीमियम इनकम साल-दर-साल 26 फीसदी बढ़कर 25,116 करोड़ रुपये हो गई।

Apollo Hospitals Enterprise:
अपोलो हेल्थको एडवेंट इंटरनेशनल से 2,475 करोड़ रुपये जुटाएगी और अगले 24-30 महीनों में Keimed को एकीकृत करेगी।

Adani Enterprises:

कंपनी की मॉरीशस स्थित शाखा ने अबू धाबी स्थित Adani Esyasoft Smart Solutions में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Craftsman Automation:
कंपनी के बोर्ड ने 27 अप्रैल को अपनी बैठक में 1,200 करोड़ रुपये के फंड जुटाने को मंजूरी दी।

First Published : April 29, 2024 | 9:28 AM IST