facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Stocks to watch: IndusInd, ONGC, IndiGo से लेकर RVNL तक, 22 मई को इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

Stocks to Watch: इंडसइंड बैंक ने Q4FY25 में ₹2,329 करोड़ का घाटा दर्ज किया। 2006 के बाद ऐसा पहली बार हुआ। डेरिवेटिव और माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में खामियों से आय प्रभावित हुई।

Last Updated- May 22, 2025 | 8:50 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch Today, 22 May 2025: कमजोर वैश्विक संकेत, विदेशी निवेशकों (FIIs) का रुख, मई के मेन्युफेक्चरिंग और सर्विस पीएमआई डेटा समेत कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मूड को प्रभावित कर सकते हैं।

वहीं, वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (22 मई) को गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ़्टी फ्यूचर्स सुबह 7 बजे के आस पास 45 अंक गिरकर 24,787 अपर चल रहा था। यह बाजार के गिरावट में खुलने का संकेत देता है। इससे पहले बुधवार को बाजार चढ़कर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयर में तेजी ने बाजार को ऊपर खींचा। हालांकि, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली ने बाजार में तेजी को कम कर दिया।

इस बीच गुरुवार, 22 मई इन स्टॉक्स पर रखें फोकस

ONGC share price

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का जनवरी-मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22 प्रतिशत घटकर 6,448 करोड़ रुपये रह गया। यह ब्लूमबर्ग के 8,810 करोड़ रुपये के मुनाफे के अनुमान से चूक गया। हालांकि, परिचालन के लिहाज से ओएनजीसी ने सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 34,982 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो ब्लूमबर्ग के 33,709 करोड़ रुपये के अनुमान से कहीं ज्यादा है।

IndusInd Bank share price

इंडसइंड बैंक ने Q4FY25 में ₹2,329 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया। ऐसा 2006 के बाद पहली बार हुआ। बैंक की आय हाल ही में पाए गए डेरिवेटिव और माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में विसंगतियों से प्रभावित हुई। बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 43.4 प्रतिशत घटकर ₹3,048 करोड़ रह गई। जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 3.96 प्रतिशत से घटकर 2.25 प्रतिशत रह गया। इंडसइंड बैंक का ग्रॉस एनपीए रेश्यो तिमाही आधार पर 2.25 प्रतिशत से बिगड़कर 3.13 प्रतिशत हो गया। जबकि शुद्ध एनपीए रेश्यो 0.68 प्रतिशत से बढ़कर 0.95 प्रतिशत हो गया।

IndiGo share price

विमानन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंडिगो का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 61.9 फीसदी बढ़कर 3,068 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे को जनवरी में प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ मेला, शादी-विवाह के मौसम, पिछली कुछ तिमाहियों से जमीन पर खड़ी विमानों की संख्या में आई कमी और लागत अनुकूल प्रभावी रहने से बल मिला है।

Colgate Palmolive share price

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में छह प्रतिशत घटकर 355 करोड़ रुपये रह गया। बिक्री में गिरावट की वजह से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 379.82 करोड़ रुपये रहा था। कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चौथी तिमाही में 1,481.57 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,512.66 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 1,452 करोड़ रुपये की हुई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,481 करोड़ रुपये रही थी।

RVNL share price

नवरत्न PSU रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे 21 मई 2025 को घोषित किए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 4 प्रतिशत घटकर 459 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 478 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही, कंपनी की मुख्य कारोबारी गतिविधियों से होने वाली आय भी 4.2 प्रतिशत कम होकर 6,427 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 6,714 करोड़ रुपये थी।

Mankind Pharma share price

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह 424.65 करोड़ रुपये रहा। परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 3,079 करोड़ रुपये हो गया। मैनकाइंड फार्मा का एबिटा बढ़कर 686 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन घटकर 22.3 प्रतिशत रह गया।

Nalco share price

सार्वजनिक क्षेत्र की नालको का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में दोगुना होकर 2,067.23 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से परिचालन आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। नैशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 996.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

Also Read: Q4 Results: IndiGo, NTPC Green से लेकर NALCO तक; Q4 में किस कंपनी ने कितने कमाए?

NTPC Green Energy Share Price

एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 233.21 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का जनवरी-मार्च, 2024 में मुनाफा 80.95 करोड़ रुपये रहा था। शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में एनजीईएल की आय सालाना आधार पर 553.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 751.50 करोड़ रुपये हो गई। व्यय 444.63 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 425.84 करोड़ रुपये था।

 

Power Finance Corporation Share Price

पब्लिक सेक्टर की पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 10.61 प्रतिशत बढ़कर 8,358 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 7,556.43 करोड़ रुपये रहा था। पीएफसी की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) परमिंदर चोपड़ा ने कहा कि कंपनी को संकटग्रस्त जेनसोल इंजीनियरिंग से बकाया 263 करोड़ रुपये के लिए पूरा प्रावधान करना पड़ा है।

REC share price

आरईसी ने तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों का गठन किया है – हम्पापुरा पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, शरावती पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड और रयाप्ते पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड।

First Published - May 22, 2025 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट