facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

भारतीय रेल से जुड़ी नवरत्न PSU ने Q4 में कमाया ₹459 करोड़ का मुनाफा, 17.20% डिविडेंड का भी ऐलान

कंपनी के खर्चों में भी कमी देखी गई। इस तिमाही कंपनी का कुल खर्च 4.5 प्रतिशत घटकर 6,120 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 6,714 करोड़ रुपये था

Last Updated- May 21, 2025 | 9:09 PM IST
RVNL Q4 results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

RVNL Q4 Results: नवरत्न PSU रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे 21 मई 2025 को घोषित किए। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 4 प्रतिशत घटकर 459 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 478 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही, कंपनी की मुख्य कारोबारी गतिविधियों से होने वाली आय भी 4.2 प्रतिशत कम होकर 6,427 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 6,714 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के खर्चों में भी कमी देखी गई। इस तिमाही कंपनी का कुल खर्च 4.5 प्रतिशत घटकर 6,120 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 6,714 करोड़ रुपये था। खर्चों में यह कमी मुख्य रूप से परिचालन खर्चों में कमी के कारण आई। कंपनी ने अपने रिजल्ट की घोषणा 21 मई 2025 को शेयर बाजार के बंद होने के बाद की।

Also Read: IndiGo Q4 Results: मार्च तिमाही में कंपनी को ₹3,067.5 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए 100% डिविडेंड का ऐलान

डिविडेंड का भी ऐलान

RVNL के निदेशक मंडल ने 21 मई 2025 को हुई बैठक में शेयरधारकों के लिए 1.72 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड को मंजूरी दी। यह डिविडेंड 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 17.20 प्रतिशत के हिसाब से दिया जाएगा। कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को दी गई जानकारी में बताया कि यह डिविडेंड वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है और इसे आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। डिविडेंड की राशि को AGM में घोषणा के 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा।

RVNL के शेयर की कीमत की बात करें तो 21 मई 2025 को शेयर बाजार बंद होने पर यह 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 412.10 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र के 415 रुपये से कम था। कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 2,300 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में यह रिटर्न 20.83 प्रतिशत रहा।

First Published - May 21, 2025 | 9:03 PM IST

संबंधित पोस्ट