शेयर बाजार

₹200 से सस्ते ये 4 स्टॉक्स बना सकते हैं आपको मालामाल! नुवामा ने Q4 के बाद दी BUY रेटिंग

Stocks to Buy: नुवामा इक्विटी रिसर्च ने अपनी कवरेज में शामिल शेयरों में से कुछ पर BUY रेटिंग दी है। इन सभी शेयरों के भाव 200 रुपये से कम हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 02, 2025 | 3:14 PM IST

Stocks to Buy: शेयर बाजार में कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों का आखिरी फेस में चल रहा है। इस दौरान कई कंपनियों ने अपना जनवरी-मार्च तिमाही का खाका पेश किया है। कई कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। जबकि कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजों ने निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच तिमाही नतीजों की वजह से स्टॉक्स में अच्छा-खासा एक्शन देखने को मिल रहा है। स्टॉक्स में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा नुवामा इक्विटी रिसर्च (Nuvama) ने अपनी कवरेज में शामिल कुछ स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। हमने ऐसे 4 स्टॉक सेलेक्ट किए है जिन पर ब्रोकरेज हाउस ने ‘BUY’ रेटिंग दी है और उनके भाव भी 200 रुपये से कम है।

ALSO READ: Power Stock में तगड़ी कमाई का मौका! अब भी 25% डिस्काउंट पर मिल रहा है, नुवामा ने कहा- BUY करो

NYKAA: टारगेट प्राइस ₹235| रेटिंग BUY|

नुवामा ने ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (NYKAA) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 235 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 16% का अपसाइड दे सकता है। नाइका के शेयर शुक्रवार को 202 रुपये पर बंद हुए। सोमवार को यह 195 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहे थे।

ब्रोकरेज ने कहा कि ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट लगातार मजबूत डबल-डिजिट ग्रोथ दिखा रहा है। साथ ही मुनाफे में भी सुधार देखने को मिल रहा है। प्रबंधन ने संकेत दिया है कि फैशन बिजनेस को FY 26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में अच्छी मांग देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उद्योग से जुड़ी अधिकांश चुनौतियां अब पीछे छूट चुकी हैं।

NBCC: टारगेट प्राइस ₹143| रेटिंग BUY|

नुवामा ने कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 143 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 16% का अपसाइड दिखा सकता है। एनबीसीसी के शेयर शुक्रवार को 123 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि आने वाले समय में एनबीसीसी के ऑर्डर हासिल करने की गति मजबूत बनी रहेगी। कंपनी के मजबूत परिचालन प्रदर्शन को देखते हुए हमने FY26E और FY27E के लिए इसके EPS (अर्जित प्रति शेयर लाभ) अनुमान को क्रमशः 13% और 17% तक बढ़ा दिया है। हम इस स्टॉक पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखते हैं और वैल्यूएशन को Q4FY27E तक आगे बढ़ाते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹145 (पहले ₹119) कर दिया है, जो 45x EPS के आधार पर तय किया गया है।

Inox Wind: टारगेट प्राइस ₹236| रेटिंग BUY|

नुवामा ने इनॉक्स विंड पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 236 रुपये कर दिया है। पहले यह 223 रुपये था। इस तरह, स्टॉक 20% से ज्यादा का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि इनॉक्स विंड (Inox Wind) भारत की दो प्रमुख विंड-EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) सप्लायर में से एक है। नुवामा के अनुसार, राउंड-द-क्लॉक, फुली डिस्पेचेबल रिन्यूएबल एनर्जी और कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल सेगमेंट में बढ़ती मांग का लाभ उठा रही है। इन सबको मिलाकर हमारा नया टारगेट प्राइस ₹236 (पहले ₹223) है और हम इस स्टॉक पर ‘BUY’ की रेटिंग बनाए रखते हैं।

Lemon Tree Hotels: टारगेट प्राइस ₹166| रेटिंग|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने लेमन ट्री होटल्स पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 166 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 20 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि औरिका मुंबई की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। इससे कंपनी के रेवेन्यू और टॉप-लाइन में मजबूत विस्तार देखने को मिल रहा है। यह वृद्धि सभी माइक्रो मार्केट और सब-ब्रांड्स में अच्छे प्रदर्शन के रूप में झलकती है। खास तौर पर, FY25 में मैनेजमेंट फीस में सालाना आधार पर 22% की वृद्धि दर्ज की गई।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : June 2, 2025 | 3:04 PM IST