Power Stock to BUY: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी इनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Ltd) के शेयर सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। हालांकि, बाद में शेयर में गिरावट भी आई और यह करीब 5 फीसदी तक टूट गए। कंपनी के शेयरों में यह एक्शन मार्च तिमाही में मुनाफा लगभग चार गुना बढ़ने के चलते देखने को मिला है। कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा लगभग पांच गुना बढ़कर 190 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में वृद्धि देखने को मिली है।
शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एनर्जी स्टॉक इनॉक्स विंड (Inox Wind) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर अगले 12 महीने में 20 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दिखा सकता है।
नुवामा ने इनॉक्स विंड पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 236 रुपये कर दिया है। पहले यह 223 रुपये था। इस तरह, स्टॉक 20% से ज्यादा का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि इनॉक्स विंड (Inox Wind) भारत की दो प्रमुख विंड-EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) सप्लायर्स में से एक है। नुवामा के अनुसार, राउंड-द-क्लॉक, फुली डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी और कॉमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल सेगमेंट में बढ़ती मांग का लाभ उठा रही है। इन सबको मिलाकर हमारा नया टारगेट प्राइस ₹236 (पहले ₹223) है और हम इस स्टॉक पर ‘BUY’ की रेटिंग बनाए रखते हैं।
यह भी पढ़ें…Hot Stocks: मिराए एसेट शेयरखान ने बताए 9 दमदार स्टॉक्स, अगले 12 महीनों में 36% तक रिटर्न की उम्मीद
मार्च तिमाही में इनॉक्स विंड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पांच गुना लंबी छलांग लगाकर ₹190 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही यानी Q4FY24 में यह 39 करोड़ रुपये था। वहीं, पूरे वित्त वर्ष (FY25) में कंपनी ने ₹437.62 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष (FY24) में उसे ₹48.16 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।
शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू दो गुना बढ़कर ₹1,310.65 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹569.04 करोड़ था। पूरे वित्त वर्ष (FY25) के लिए कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 105% बढ़कर ₹3,702 करोड़ हो गया। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष (FY24) में यह ₹1,808 करोड़ था।
इनॉक्स विंड के शेयर में हाल ही में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। एक महीने में शेयर करीब 12% चढ़ा है। तीन महीने में शेयर में 23.80 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, शेयर छह महीने में 7.42% गिरा है। एक साल में स्टॉक ने करीब 25% का रिटर्न दिया है। दो साल में 408% और पांच साल में 2630% रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 24,126.71 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)