बाजार

Hot Stocks: मिराए एसेट शेयरखान ने बताए 9 दमदार स्टॉक्स, अगले 12 महीनों में 36% तक रिटर्न की उम्मीद

Hot Stocks: मिराए एसेट शेयरखान ने 9 ऐसे शेयर चुने हैं जो अगले 12 महीनों में अच्छा मुनाफा दे सकते हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 02, 2025 | 1:40 PM IST

Hot Stocks: मार्केट अब एक ऐसे मोड़ पर है जहां चुनिंदा सेक्टरों में तेज़ी की आहट साफ सुनाई देने लगी है। चाहे होटल इंडस्ट्री हो या पेंट सेक्टर, भारी इंजीनियरिंग हो या खुदरा बाज़ार – कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो तिमाही नतीजों में चमकी हैं और जिनका अगला साल और भी दमदार हो सकता है।

मिराए एसेट शेयरखान ने इन सभी संकेतों को परखते हुए 9 मजबूत कंपनियों की पहचान की है जिनमें अगले 12 महीनों में 15% से लेकर 36% तक का रिटर्न मिल सकता है। खास बात यह है कि इनमें से ज़्यादातर कंपनियां अपनी-अपनी इंडस्ट्री में लीडर हैं – यानी जोखिम कम और संभावनाएं ज़्यादा। अगर आप निवेश में जल्दबाज़ी करने वालों में नहीं, बल्कि सोच-समझकर चलने वालों में हैं – तो यह रिपोर्ट आपके लिए एक शांत लेकिन सटीक शुरुआत हो सकती है।

Lemon Tree Ltd – होटल इंडस्ट्री में रफ्तार पकड़ रही कंपनी

Lemon Tree Hotels ने मार्च तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी की आय और मुनाफे दोनों में सुधार देखा गया, जो बढ़ती घरेलू और विदेशी टूरिज्म डिमांड को दर्शाता है। मिराए एसेट शेयरखान को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी ये ग्रोथ जारी रहेगी। फर्म ने इस शेयर पर BUY रेटिंग दी है और ₹189 का टारगेट प्राइस रखा है। फिलहाल इसका शेयर भाव ₹139 के करीब है, जिससे इसमें 36% तक का रिटर्न संभव माना गया है।

यह भी पढ़ें…कल एक्स-डिविडेंड होंगे ये 5 शेयर, ज़बरदस्त डिविडेंड और राइट्स इश्यू का मिलेगा फायदा

Cummins India – दमदार मुनाफा और स्थिर भविष्य

Cummins India ने चौथी तिमाही में बेहतरीन मुनाफा दिखाया है। कंपनी की लागत पर नियंत्रण और ऑर्डर बुक मज़बूत बनी हुई है। यही कारण है कि मिराए एसेट शेयरखान ने इस शेयर पर भरोसा जताया है और ₹4000 का टारगेट रखा है, जबकि इसका मौजूदा भाव लगभग ₹3300 है। इस तरह, इसमें 21% का संभावित रिटर्न देखा जा रहा है।

Indigo Paints – थोड़ी सुस्ती के बावजूद उम्मीद कायम

Indigo Paints के तिमाही नतीजे कुछ कमजोर रहे हैं। डिमांड थोड़ी धीमी पड़ी है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि आगे धीरे-धीरे रिकवरी होगी। कंपनी के बिज़नेस मॉडल और ब्रांडिंग स्ट्रैटजी को ध्यान में रखते हुए इस पर भी BUY रेटिंग दी गई है और ₹1234 का टारगेट तय किया गया है। फिलहाल इसका शेयर ₹1070 के आसपास ट्रेड कर रहा है, जिससे इसमें 15% का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

Gokaldas Exports – निर्यात आधारित कंपनी में स्थिरता

गारमेंट एक्सपोर्ट सेक्टर की जानी-पहचानी कंपनी Gokaldas Exports को ₹990 पर खरीदने की सलाह दी गई है। मिराए एसेट शेयरखान ने इसका टारगेट ₹1140 रखा है। इस तरह, इसमें भी 15% का संभावित मुनाफा हो सकता है।

Blue Star – कूलिंग प्रोडक्ट्स में बढ़ती मांग से मिलेगा फायदा

Blue Star एक पुरानी और भरोसेमंद कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी है। एसी, रेफ्रिजरेशन और अन्य कूलिंग समाधानों की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका भविष्य मज़बूत माना गया है। मौजूदा शेयर भाव ₹1532 के आसपास है, और इसका टारगेट ₹1900 तय किया गया है। यानी 24% रिटर्न मिलने की संभावना है।

SBI – भारत की सबसे बड़ी बैंक पर भी भरोसा कायम

State Bank of India यानी SBI पर मिराए एसेट शेयरखान का भरोसा बना हुआ है। बैंक की बैलेंस शीट मजबूत है और क्रेडिट ग्रोथ भी अच्छी बनी हुई है। ₹812 पर उपलब्ध इस शेयर के लिए ₹980 का टारगेट दिया गया है, जिससे इसमें 21% का मुनाफा संभव है।

DLF – रियल एस्टेट सेक्टर की लीडर कंपनी

DLF भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में इसकी हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। इसका मौजूदा शेयर प्राइस ₹797 है, जबकि टारगेट ₹1010 रखा गया है। इसमें 27% रिटर्न का अनुमान जताया गया है।

V2 Retail – मिड-मार्केट रिटेल में मज़बूत पकड़

V2 Retail उन कंपनियों में है, जो छोटे शहरों में सस्ते दामों पर कपड़े और कंज़्यूमर गुड्स बेचती है। इसकी पहुंच ग्रासरूट स्तर तक है, जिससे इसके बिज़नेस में लगातार ग्रोथ हो रही है। इस शेयर को ₹1860 के स्तर पर खरीदने की सलाह दी गई है, और टारगेट प्राइस ₹2205 है। यानी लगभग 19% तक का लाभ मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published : June 2, 2025 | 12:54 PM IST