Stocks to buy: इजराइल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया है। इस भू-राजनितिक संकट का असर वैश्विक बाजारों समेत घरेलू शेयर बाजारों में भी देखने को मिला है। एक दिन पहले मजबूती के साथ चढ़कर बंद होने के बाद दोनों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स मंगलवार को लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार में अनिश्चिताओं के बीच ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने पोजिशनल आधार पर रेलवे पीएसयू स्टॉक समेत 2 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए टारगेट प्राइस के साथ स्टॉपलॉस भी दिया है। जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में;
एक्सिस सिक्योरिटीज ने रेलवे पीएसयू स्टॉक को 422 से 432 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने 14 दिन के लिहाज से स्टॉक पर 464 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जबकि 409 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। इस तरह, ये शेयर मौजूदा भाव से शार्ट टर्म में 8 फीसदी तक अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, 20-दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के पास बुलिश हैमर जैसी कैंडल बनना यह संकेत देता है कि निचले स्तरों पर खरीदारी की मजबूत मांग है। यह एक ब्रेकआउट और आने वाले सेशन में कीमतों में और तेजी की संभावना की ओर इशारा करता है।
स्टॉक की ताजा परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो एक महीने में यह 11% से ज्यादा चढ़ गया है। दो हफ्ते में स्टॉक में करीब 7 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, एक हफ्ते में स्टॉक का भाव 5% गिर गया है।
यह भी पढ़ें…बाजार में दबाव के बीच 4% चमका ये शेयर! ब्रोकरेज का दावा, ₹180 तक जाएगा भाव; अभी करें खरीदारी
ब्रोकरेज ने रियल्टी स्टॉक प्रेस्टीज एस्टेट को 1645 से 1685 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने 14 दिन के लिहाज से स्टॉक पर 1808 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जबकि 1604 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। इस तरह, ये शेयर मौजूदा भाव से शार्ट टर्म में 6 फीसदी तक अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हालिया तेजी की चाल में 50% रिट्रेसमेंट लेवल और 10 डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) पर सपोर्ट लेने के बाद शेयर की कीमत में दोबारा उछाल देखा जा रहा है। यह संकेत देता है कि तेजी की चाल फिर से शुरू हो सकती है और यह निवेशकों के लिए एक नई एंट्री का अच्छा मौका हो सकता है।
शेयर के प्रदर्शन को देखने तो एक महीने में यह करीब 20 प्रतिशत चढ़ गया है। दो हफ्ते में स्टॉक में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, एक हफ्ते में शेयर लगभग 3 फीसदी चढ़ गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)