facebookmetapixel
Bihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहाबिहार में NDA की धमाकेदार जीत के बाद बोले PM मोदी: नई MY फॉर्मूला ने पुरानी को मिटा दियाBihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?PM Kisan 21st installment: आ गई 21वीं किस्त जारी करने की तारीख, इस दिन किसानों के खाते में गिरेगा पैसा‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?

Stocks to buy and sell on July 4: आज इन कंपनियों के शेयरों की कर सकते हैं खरीदारी, चेक करें लिस्ट

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (FSL) पिछले एक साल से लगातार बढ़त में है और आईटी सेक्टर में बढ़ते रुझान के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है।

Last Updated- July 04, 2024 | 7:28 AM IST
Stocks To Buy
Representative Image

Nifty: 24,286.50

आज के कारोबार में बाजारों ने सकारात्मक संकेतों के चलते आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की। वैश्विक बाजारों में उत्साह और प्रमुख बैंकिंग कंपनियों की मजबूती के कारण बाजार में तेजी देखने को मिली, जिसके बाद बाजार सीमित दायरे में बंद हुआ। अधिकतर सेक्टर ने बाजार की बढ़त में योगदान दिया, जिसमें बैंकिंग, मेटल और एफएमसीजी सबसे आगे रहे। व्यापक सूचकांक में भी तेजी आई और यह लगभग एक प्रतिशत तक बढ़े।

पॉजिटिव संकेतों के बीच विशेषज्ञ “डिप्स पर खरीदारी” की रणनीति अपनाने की सलाह देते हैं, जिसमें निफ्टी इंडेक्स के लिए 23,800-24,000 का क्षेत्र नया आधार होगा। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और प्रमुख शेयरों में लगातार खरीदारी से निफ्टी के 24,500 के स्तर तक पहुंचने की संभावना है।

इन शेयरों को खरीद सकते हैं-

FIRSTSOURCE SOLUTIONS LIMITED| LTP: 224.16 | Buy |Target: 246 | Stop-loss: 217

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (FSL) पिछले एक साल से लगातार बढ़त में है और आईटी सेक्टर में बढ़ते रुझान के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। इसने मजबूत वॉल्यूम के साथ कंसोलिडेशन रेंज से एक नया ब्रेकआउट दर्ज किया है। उच्च समय सीमा पर, यह एक बुलिश कप और हैंडल प्राइस पैटर्न बना रहा है, जो मौजूदा सकारात्मक रुझान को और बढ़ावा देता है।

LUPIN LIMITED |LTP: 1630.60 |Buy |Target: 1735 | Stop-loss: 1578

फार्मा इंडेक्स ने महत्वपूर्ण समर्थन क्षेत्र से वापसी की है और ल्यूपिन नए खरीदारी के अवसर दे रहा है। स्टॉक ने अपने मुख्य मांग क्षेत्र को बनाए रखा है और अच्छे वॉल्यूम के साथ मजबूत वापसी की है। इसने गिरती हुई रेसिस्टेंस लाइन से ब्रेकआउट किया है और अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज को फिर से हासिल कर लिया है। ट्रेडर्स नई खरीदारी पर विचार कर सकते हैं।

BHARAT HEAVY ELECTRICALS LIMITED | LTP: 311.30 | Buy |Target: 333 |Stop-loss: 300

BHEL ने अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के पास पहुंचने के बाद कुछ समय तक स्थिरता देखी और अब एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। हाल ही में कीमत में बढ़त और कुछ डिफेंस से जुड़े शेयरों में तेजी के कारण, यह उम्मीद है कि कंसोलिडेशन जल्द ही खत्म हो सकता है। इसलिए, ट्रेडर्स वर्तमान स्तर पर नई खरीदारी पर विचार कर सकते हैं।

नोट: सभी स्टॉक कीमतें रुपये में हैं
=============================

Disclaimer: अजीत मिश्रा, एसवीपी, रिसर्च, रेलिगेयर ब्रोकिंग के हैं। यह उनके निजी विचार हैं। हो सकता है कि उनके पास ऊपर बताए गए स्टॉक्स में पोजीशन हो या न हो।

 

 

First Published - July 4, 2024 | 7:28 AM IST

संबंधित पोस्ट