Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग सेशन यानी मंगलवार (2 दिसम्बर) को लाल निशान में रहे। एक दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट देखने को मिली। फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का भी असर देखने को मिल रहा है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अपने मजबूत प्रदर्शन को जारी रखे हुए है और स्टॉक आकर्षण वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है।
मोतीलाल ओसवाल ने टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 289 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 44 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर सोमवार को बीएसई पर 199 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि टाइम टेक्नोप्लास्ट (TIME) के मजबूत भविष्य को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि कंपनी का शेयर बेहतर रिटर्न देगा। कंपनी के शेयर फिलहाल लगभग 15x FY27E P/E के आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे है।
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी कई नए उत्पादों पर काम कर रही है या तो विकास के चरण में हैं या OEM से मंजूरी के एडवांस चरणों में हैं। इससे भविष्य में महत्वपूर्ण ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत होती हैं। हाल ही में जुटाए गए 800 करोड़ रुपये का उपयोग ग्रोथ कैपेक्स और ऋण कम करने के लिए किया जाएगा। इससे कंपनी की स्थिति और भी बेहतर होगी।
Also Read | दौड़ने को तैयार अदाणी ग्रुप का ये दिग्गज शेयर! मोतीलाल ओसवाल ने 38% अपसाइड के लिए दी BUY रेटिंग
टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर अपने हाई से 22 फीसदी से ज्यादा नीचे ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक हाई 256 रुपये और 52 वीक लो 153 रुपये है। एक महीने में 10 फीसदी की गिरावट आई है। तीन महीने में शेयर 18 फीसदी गिरा है। छह महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। एक साल में शेयर 13.76 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, स्टॉक ने दो साल में 117 फीसदी और तीन साल में 301.55 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)