शेयर बाजार

हाई से 25% टूट चुके IT Stock पर Motilal Oswal बुलिश, कहा-₹2000 तक जाएगा, खरीदने का सही मौका

Stock to buy: मोतीलाल ओसवाल ने आईटी स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि आईटी फर्म का कैश कन्वर्जन बेहतरीन है और भविष्य के लिए तैयार है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 23, 2025 | 1:28 PM IST

Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (23 जुलाई) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त देखने को मिल रही है। तिमाही नतीजों की वजह से चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन और वैश्विक बाजारों में तेजी से बाजार बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि अमेरिका और जापान के बीच एक नया व्यापार समझौता हुआ है। इसके तहत जापानी सामानों पर लगने वाला टैरिफ 25% से घटाकर 15% कर दिया गया है। इससे निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आईटी सेक्टर के स्टॉक एचसीएल टेक्नोलॉजीस (HCL Tech) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि आईटी फर्म का कैश कन्वर्जन बेहतरीन है और कंपनी भविष्य के लिए तैयार है।

HCL Tech: टारगेट प्राइस ₹2000| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के बाद एचसीएल टेक (HCL Tech) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2000 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 32 फीसदी का अपसाइड दिखा सकते हैं। एचसीएल टेक के शेयर मंगलवार को 1520 रुपये के भाव पर बंद हुए।

शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो यह अपने हाई से करीब 24 फीसदी टूट चुका है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 2,011 रुपये और 52 वीक्स लो 1,304 रुपये है। एक महीने में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। जबकि छह महीने में शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। एक साल में शेयर 4 फीसदी गिरा है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 37 फीसदी और तीन साल में 66% रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: दमदार कमाई के अनुमान के चलते Realty Stock पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, भाव ₹2000 तक जाने का अनुमान

HCL Tech पर ब्रोकरेज की राय

मोतीलाल ओसवाल ने कहा, ”हम एचसीएल टेक को अब भी पसंद करते हैं। इसका कारण है कंपनी की बेहतरीन कैश कन्वर्जन, लगातार ऑर्गेनिक कॉन्स्टैंट करंसी (CC) रेवेन्यू ग्रोथ और सेक्टर में सबसे हाई क्वालिटी वाला मिक्स रेवेन्यू।”

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की पास-थ्रू और BPO-लिंक्ड डिफ्लेशन के प्रति सबसे कम एक्सपोजर है। HCLT का ऑल-वेदर पोर्टफोलियो टेक्नोलॉजी ट्रांजिशन के दौरान स्थिरता देता है। इसके चलते GenAI से होने वाले बदलावों के समय भी कंपनी की मार्जिन मजबूती बनी रहती है। हम स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग को दोहराते हैं। हमारा टारगेट प्राइस ₹2,000 है, जो FY27E EPS पर 26x वैल्यूएशन पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: ₹14,200 तक जा सकता है Cement Stock, विदेशी ब्रोकरेज समेत 2 ने दी BUY रेटिंग

HCL Tech: कैसे रहे Q1 नतीजे?

IT सेक्टर की प्रमुख कंपनी HCLTech ने 30 जून 2025 को खत्म हुए तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए। पहली तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी घटकर 3,843 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने कुल 4,257 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, कंपनी की ऑपरेशन से होने वाली आय में 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। पहली तिमाही में कंपनी ने 30,349 करोड़ रुपये का आय प्राप्त किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 28,057 करोड़ रुपये था।

 

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published : July 23, 2025 | 1:18 PM IST