Stock to buy: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (3 अप्रैल) को कमजोरी देखने को मिल रही है। बाजार में यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के इंपोर्ट टैरिफ बढ़ाने के चलते आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को भारत और अन्य देशों से होने वाले सभी आयात पर ‘रेसिप्रोकल टैरिफ (reciprocal tariffs) लगाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने इस फैसले को “काइंड रेसिप्रोकल” (kind reciprocal) करार दिया।ट्रंप की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट आई और इसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा।
बाजार में कमजोर सेंटीमेंट्स के बीच ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयर आईनॉक्स इंडिया (Inox India) पर कवरेज शरू की है। ब्रोकरेज ने कवरेज शुरू करने के साथ स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है। आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड भारत में क्रायोजेनिक इक्विपमेंट्स की सबसे बड़ी मेन्युफेक्चरिंग कंपनी है। यह इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी होने के साथ निकटतम कंपटीटर से आकार में लगभग 4 गुना बड़ी है।
जेएम फाइनेंशियल ने आईनॉक्स इंडिया पर कवरेज शुरु करते हए स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही शेयर पर 1240 रुपये का लॉन्ग टर्म टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक भविष्य में निवेशकों को 22% का अपसाइड दे सकता है। आइनॉक्स इंडिया के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 0.88% चढ़कर 1022.50 रूपये पर कारोबार कर रहे थे।
शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह अपने हाई से लगभग 50% करेक्ट हो चुका है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान शेयर 10% से ज्यादा चढ़ा है। वहीं, पिछले तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 7.31% और 9.45% गिरा है। जबकि एक साल में शेयर में 19.76% की गिरावट आई है।
ब्रोकरेज ने कहा कि INOX इंडिया को हम इसके स्थिर आय वृद्धि, उद्योग में अग्रणी रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE, और सबसे महत्वपूर्ण, मजबूत कैश फ्लो ट्रांसलेशन के आधार पर ₹1,240 के टारगेट प्राइस पर वैल्यू करते हैं। हमारा टारगेट प्राइस मार्च 2027 की अनुमानित प्रति शेयर आय (EPS) के 37 गुना पर आधारित है।
ब्रोकरेज के अनुसार, इसके अलावा भी कंपनी में आगे बढ़ने की संभावनाएं मौजूद हैं, जैसे कि भारत में तैयार हो रहा सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम। साथ ही ट्रक ईंधन के रूप में LNG की बढ़ती मांग और केग्स बिजनेस का पूरा स्केल-अप।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)