शेयर बाजार

24% करेक्ट हो चुका है ये Realty Stock, ब्रोकरेज ने कहा-खरीदने का सही समय, ₹1456 तक जाएगा भाव

Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म नुवामा इक्विटीज ने रियल्टी स्टॉक सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड (Signature global (India) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 10, 2025 | 9:13 AM IST

Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार सिमित दायरे में कारोबार करते दिख रहे हैं। सुस्त ग्लोबल संकेतों का भारतीय शेयर बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और रिजल्ट सीजन शुरू होने से पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं। साथ ही किसी भी बड़ी खरीद-फरोख्त से बच रहे हैं। बाजार के मौजूदा मूड-माहौल के बीच बाजार के जानकार मजबूत फंडामेंटल वाले निवेश में स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इक्विटीज ने रियल्टी स्टॉक सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड (Signature global (India) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

Signature Global (India): टारगेट प्राइस ₹1456| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने 1456 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के शेयर खरीदने की सलाह को बरकरार रखा है। इस तरह, स्टॉक 17 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के शेयर बुधवार को 1247 रुपये के भाव पर बंद हुए।

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में सालाना और तिमाही आधार पर कंपनी की बेहतर होती मूल्य प्राप्ति (Price Realization) की सराहना की है। नुवामा के अनुसार गुरुग्राम के प्रीमियम प्रोजेक्टों की अधिक भागीदारी के चलते मूल्य प्राप्ति Q1FY2026 में सालाना आधार पर 6% और तिमाही आधार पर 37% बढ़कर ₹16,296 प्रति वर्ग फीट रही है।

ALSO READ | Tata Stocks: जुलाई में गिरे Tata Group के 5 शेयर! अभी बेचें, खरीदें या होल्ड करें? जानें ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी

ब्रोकरेज के अनुसार, प्रीमियम रेजिडेंशियल मार्केट में सिग्नेचर ग्लोबल का बोलबाला बना हुआ है। गुरुग्राम के सेक्टर-71 में ‘क्लोवरडेल एसपीआर’ (Cloverdale SPR) प्रोजेक्ट का लॉन्च कंपनी की प्रीमियम-आधारित रणनीति के अंतर्गत के मील का पत्थर साबित हुआ है।

नुवामा का कहना है कि कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। तिमाही के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल ने सोहना में 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया, जिसमें लगभग 5.3 लाख वर्ग फुट की विकास क्षमता है। यह अधिग्रहण भरपूर अवसर वाले माइक्रो-मार्केटों पर इसके रणनीतिक फोकस को दर्शाता है, और भविष्य में एक मजबूत लॉन्च पाइपलाइन बनाए रखने में मदद करेगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 12,500 करोड़ रुपये की पूर्व-बिक्री और 6,000 करोड़ रुपये के कलेक्शन का अपना टार्गेट बरकरार रखा है। यह भविष्य में तेजी के प्रति दृढ़विश्वास को दर्शाता है। बिक्री की मजबूत तेजी के साथ भविष्य में होने वाले लॉन्चों के लिए भूमि निवेश बढ़ सकता है। नुवामा के अनुसार स्थिर कलेक्शन और बढ़ती प्रॉफेटिबिलिटी के साथ मुक्त नकदी प्रवाह (फ्री कैश फ्लो ) में वृद्धि की उम्मीद है।

ALSO READ | तीन महीने में 21% चढ़ गया PSU Stock, ब्रोकरेज ने कहा-अभी और चढ़ेगा भाव, खरीद कर रख लें

Signature Global (India) Share History

सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) का शेयर अपने 52 वीक हाई 1645 रुपये से 24% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक लो 1,010 रुपये है। एक महीने में शेयर में 3 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, तीन महीने में शेयर 16% से ज्यादा चढ़ा है। जबकि एक साल में शेयर में करीब 20% की गिरावट आई है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 17,526 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : July 10, 2025 | 9:05 AM IST