शेयर बाजार

दिग्गज Realty Stock पर 4 ब्रोकरेज बुलिश, BUY की दी सलाह; 37% तक मिल सकता है रिटर्न

4 ब्रोकरेज फर्मों ने डीलएफ लिमिटेड को खरीदने की सलाह दी है। इनमें आईआईएफ कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एंटिक ब्रोकिंग शामिल हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 24, 2025 | 1:34 PM IST

Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों का तेजी का सिलसिला जारी है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स में हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार को जोरदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स इंट्रा-डे ट्रेड में 1000 अंक तक चढ़ गया। जबकि निफ्टी 23,600 के पार चला गया। विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार में रिकवरी के संकेतों के बीच 4 ब्रोकरेज फर्मों ने रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गज स्टॉक डीलएफ लिमिटेड को खरीदने की सलाह दी है। इनमें आईआईएफ कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एंटिक ब्रोकिंग शामिल हैं।

DLF: मैक्सिमम टारगेट प्राइस ₹954| रेटिंग BUY| अपसाइड 37%|

ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल कैपिटल (IIFL Capital) ने किराये के कारोबार में मजबूत वृद्धि को देखते हुए डीएलएफ पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरक़रार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 915 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर आगे चलकर 31% का अपसाइड दिखा सकता है। डीलएफ के शेयरों में सोमवार को तेजी देखी और यह बीएसई पर लगभग 2% चढ़कर 710 रुपये पर चल रहे थे।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भविष्य में टिकाऊ और प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर कंपनी के फोकस को देखते हुए डीएलएफ पर अपनी रेटिंग को BUY पर बरक़रार रखा है। ब्रोकरेज ने डीएलएफ पर 954 का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह स्टॉक 37% का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने भी डीएलएफ पर अपनी रेटिंग को BUY पर मैंटेन किया है। साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस 915 रुपये दिया है। इस तरह से शेयर आगे चलकर 31% का अपसाइड दिखा सकता है।

एंटीक ब्रोकिंग ने प्री-सेल्स में मामूली ग्रोथ और आगे चलकर मजबूत रेंटल एक्सपैंशन को ध्यान में रखते हुए डीएलएफ पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 1014 रुपये से घटाकर 863 रुपये कर दिया है। इस तरह से स्टॉक भविष्य में 24% का रिटर्न दे सकता है।

DLF Share History

डीएलएफ के शेयर अपने हाई से 28% नीचे चल रहे है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर तेजी का ट्रेंड बना है और यह 5.66% चढ़ा है। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर 15.35% और छह महीने में 22.32% गिरा है। बीते एक साल में स्टॉक 17.80% टूटा है। जबकि दो साल में शेयर ने 100% और पांच साल में 489% का रिटर्न दिया है।

DLF Q3 Results

रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 61 प्रतिशत उछलकर 1,058.73 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 655.71 करोड़ रुपए था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दिलएलएफ की कुल इनकम बढ़कर 1,737.47 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,643.51 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,084.62 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में 1,803.71 करोड़ रुपये था।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 24, 2025 | 1:28 PM IST