शेयर बाजार

5 साल में 1111% रिटर्न दे चुकी कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 10 हिस्सों में बंटेंगे शेयर; रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

रेगुलटरी फाईलिंग के अनुसार, ओएसिस सिक्योरिटीज के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते शुक्रवार यानी 28 फरवरी 2025 तय की गई है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 24, 2025 | 11:04 AM IST

Stock Split: फाइनेंशियल सेक्टर की एनबीएफसी कंपनी ओएसिस सिक्योरिटीज (Oasis Securities) के शेयर सोमवार (24 फरवरी) को बाजार में बड़ी गिरावट के बावजूद इंट्राडे ट्रेड में 2% तक चढ़ गए। सुबह 11 बजे कंपनी के शेयर बीएसई पर 5.70 रुपये या 2% चढ़कर 290 पर कारोबार कर रहे थे।

ओएसिस सिक्योरिटीज के शेयरों में यह उछाल बोर्ड के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी देने के बाद आया है। कंपनी के बोर्ड ने 10:1 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसके तहत हर एक इक्विटी शेयर को 10 टुकड़ो में बांटा जाएगा। हालांकि, शेयर की कीमत भी उसी रेश्यो में घट जाएगी।

आसान भाषा में बताए तो अगर आपके पास 1 शेयर है, तो वो 10 हिस्सों में बंट जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि स्टॉक की कीमत घट जाएगी और छोटे निवेशकों को इसमें निवेश करने का मौका मिल सकता है।

ओएसिस सिक्योरिटीज ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद ओसिस सिक्योरिटीज की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।

ओएसिस सिक्योरिटीज के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट

रेगुलटरी फाईलिंग के अनुसार, ओएसिस सिक्योरिटीज के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते शुक्रवार यानी 28 फरवरी 2025 तय की गई है। अगर आप इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इस डेट से पहले आपके पास शेयर होने चाहिए।

पहली बार कर रही है स्टॉक स्प्लिट

BSE के डेटा के मुताबिक, कंपनी पहली बार अपने शेयरों को स्प्लिट कर रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कोई डिविडेंड नहीं दिया है।

5 साल में 1087% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

ओएसिस सिक्योरिटीज के शेयरों ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। स्टॉक पिछले एक महीने में 9.14% चढ़ चुका है। हालांकि, पिछले तीन महीने में यह 24.46% गिर चुका है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने लगभग 200% का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले दो साल में शेयर 362% और पिछले पांच साल में 1111% भाग चुका है। स्टॉक का 52 वीक हाई 434 रुपये जबकि लो 92.01 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 53.79 करोड़ रुपये है।

First Published : February 24, 2025 | 10:58 AM IST