Corporate Actions: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह हफ्ता बड़ा मौका लेकर आया है। इस हफ्ते चार दिग्गज कंपनियां स्टॉक स्प्लिट करने जा रही हैं। स्टॉक स्प्लिट का सीधा असर निवेशकों की होल्डिंग और शेयर की लिक्विडिटी पर पड़ता है। जब कोई कंपनी अपने शेयर का फेस वैल्यू घटाती है, तो शेयर ज्यादा सस्ते और छोटे निवेशकों के लिए किफायती हो जाते हैं। आइए जानते हैं कौन सी कंपनियां अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट करने वाली हैं और इसका निवेशकों पर क्या असर होगा।
1. अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd)
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर का स्टॉक स्प्लिट 22 सितंबर 2025 को होगा। कंपनी अपने शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने जा रही है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास अभी एक शेयर है, उन्हें इसके बदले पांच शेयर मिल जाएंगे। हालांकि शेयरों की कुल कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा।
2. नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Nazara Technologies Ltd)
गेमिंग सेक्टर की मशहूर कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज भी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसका एक्स-डेट 26 सितंबर 2025 है। कंपनी का शेयर 4 रुपये के फेस वैल्यू से घटकर 2 रुपये का हो जाएगा। इससे छोटे निवेशकों के लिए इसमें एंट्री लेना आसान हो जाएगा।
3. PVV इंफ्रा लिमिटेड (PVV Infra Ltd)
रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी PVV इंफ्रा का स्टॉक स्प्लिट भी 26 सितंबर 2025 को तय है। कंपनी अपने शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये कर रही है। इस कदम से निवेशकों के लिए शेयर अधिक लिक्विड और ट्रेडिंग के लिहाज से आकर्षक बन जाएंगे।
4. आर एम ड्रिप एंड स्प्रिंकलर सिस्टम्स लिमिटेड (R M Drip and Sprinklers Systems Ltd)
इस कंपनी का स्टॉक स्प्लिट भी 26 सितंबर 2025 को होगा। कंपनी अपने शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने जा रही है। इससे कंपनी के शेयरों की संख्या 10 गुना बढ़ जाएगी, जिससे छोटे निवेशकों को फायदा मिल सकता है।
स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी और फेस वैल्यू घट जाएगी। लेकिन कंपनी का कुल मार्केट कैप और निवेशकों की कुल वैल्यू वही रहेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि शेयर छोटे निवेशकों के लिए सस्ते और आसान हो जाते हैं। दूसरी ओर, इससे ट्रेडिंग वॉल्यूम और लिक्विडिटी में भी सुधार आता है।
जो निवेशक लंबे समय से इन कंपनियों में निवेश किए हुए हैं, उनके लिए यह स्टेप फायदेमंद साबित हो सकता है। खासकर अदाणी पावर और नजारा टेक्नोलॉजीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर अब ज्यादा छोटे निवेशकों की पहुंच में होंगे।