शेयर बाजार

Stock Market Update: बाजार में तेजी बरकरार, Sensex 800 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,600 के ऊपर

Share Market: एशिया बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। ताइवान में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हैंग सेंग और कोस्पी 0.7 प्रतिशत बढ़े।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 29, 2024 | 1:48 PM IST

Mid-day Update: शेयर मार्केट में दोपहर के कारोबार में मजबूती को और तेजी मिली है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 836.01 अंक की बढ़त के साथ 74,566.17 के स्तर पर है जबकि एनएसई निफ्टी 22,600 के ऊपर कारोबार करता दिखा।

Morning Update:

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 568 अंक की बढ़त के साथ 74,298 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। एनएसई निफ्टी 22,542 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Top Gainers and Top Losers

सेंसेक्स के 30 शेयरों में टेक महिंद्रा 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ टॉप पर रही। आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा अन्य प्रमुख लाभ में रहे।

दूसरी ओर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 3.5 फीसदी की गिरावट आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.5 फीसदी की गिरावट आई।

व्यापक सूचकांकों में भी जोरदार बढ़त रही। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.7 फीसदी ऊपर थे।

कैसी रहेगी आज शेयर बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) की पॉजिटिव नोट पर हो सकती है।

आज Gift Nifty भी हरे निशान में कारोबार करता दिखा। यह 22,650 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

एशिया बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। ताइवान में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हैंग सेंग और कोस्पी 0.7 प्रतिशत बढ़े। हालांकि, स्ट्रेट्स टाइम्स 0.4 प्रतिशत फिसला। निक्केई आज कारोबार के लिए बंद है।

अमेरिकी बाजार में भी उछाल देखने को मिला। नैस्डैक में 316 अंक की तेजी आई, डाओ 153 अंक ऊपर चढ़ा।

व्यक्तिगत शेयरों में, आईसीआईसीआई बैंक के सुर्खियों में आने की उम्मीद है, क्योंकि निजी ऋणदाता ने शनिवार को शुद्ध लाभ में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,707 करोड़ रुपये की सूचना दी।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea के FPO से मिला दूरसंचार क्षेत्र को दम, एनालिस्ट के मन में चिंताएं बरकरार

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q4FY24 नतीजे

UltraTech Cement, Trent, KPIT Technologies, Poonawala Fincorp, Tata Chemicals, Birlasoft, PNB Housing Finance, KFIN Technologies, Can Fin Homes, Shoppers Stop, Vesuvius India, Spandana Sphoorty Financial, Rossari Biotech, UCO Bank, and Gillette India

26 अप्रैल को कैसी थी बाजार की चाल?

बीते शुक्रवार (26 अप्रैल) को बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और एसबीआई के शेयरों पर बिकवाली के दबाव के कारण भारतीय शेयर बाजार में जारी पांच दिन की तेजी पर ब्रेक लगा।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 609.28 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 150.40 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,419.95 अंक पर बंद हुआ।

First Published : April 29, 2024 | 8:44 AM IST