Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद, आज बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और एसबीआई के शेयरों पर बिकवाली के दबाव के कारण भारतीय शेयर बाजार में जारी पांच दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। आज के कारोबार में सेंसेक्स 609 अंक कमजोर हुआ। वहीं निफ्टी में 150 अंक की गिरावट दर्ज की गई। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, रुपये में गिरावट और लगातार विदेशी फंड की निकासी से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 609.28 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,616.65 और 74,515.91 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 150.40 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,419.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,385.55 और 22,620.40 के रेंज में कारोबार हुआ।
Also read: Tech Mahindra के Vision 2027 से निवेशकों में उत्साह; शेयर 10 फीसदी उछला, लगा अपर सर्किट
सेंसेक्स के 30 शेयरों में बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। कंपनी मार्च तिमाही की कमाई से निवेशकों को खुश करने में विफल रही और बजाज फाइनेंस के शेयर लगभग 8 प्रतिशत लुढ़क गए। बजाज फिनसर्व में भी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इंडसइंड बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी नुकसान में रहे।
इस बीच, आईटी सेवा कंपनी के सीईओ द्वारा राजस्व वृद्धि में तेजी लाने और मार्जिन बढ़ाने के लिए एक महत्वाकांक्षी तीन साल के रोडमैप की रूपरेखा तैयार करने के बाद टेक महिंद्रा ने 7 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई। विप्रो, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और एक्सिस बैंक भी लाभ में रहे।
भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों को नजरअंदाज कर दिया और शुरुआती गिरावट से स्मार्ट रिकवरी करते हुए 10 दिनों के हाई पर बंद हुआ था।
कल BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 486.50 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 74,339.44 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 167.95 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,570.35 अंक पर बंद हुआ था।