वृद्धि परिदृश्य को लेकर चिंता के बीच आईटी शेयरों में गिरावट ने भारतीय इक्विटी बेंचमार्क को नीचे खींच लिया। निवेशक इस हफ्ते जारी होने वाले कई आंकड़ों को लेकर परेशान हैं कि जो बताएगा कि क्या इस साल ब्याज दरों में कटौती सही रहेगी।
बेंचमार्क सेंसेक्स 536 अंक टूटकर 71,357 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 148 अंकों की गिरावट के साथ 21,517 पर कारोबार की समाप्ति की। ब्रोकरेज फर्में अपने क्लाइंटों को सलाह दे रहे हैं कि वे आईटी शेयरों में पोजीशन को लेकर सतर्कता बरतें और इसके लिए वे कमजोर डिस्क्रिशनरी मांग का हवाला दे रहे हैं।
नोमुरा ने एक नोट में कहा, हमारा मानना है कि छोटे आकार वाली कई परियोजनाओं और डिस्क्रिशनरी प्रोजेक्ट्स की तरफ से सृजित खालीपन और क्लाइंटों की तरफ से फैसले लेने में देरी के अलावा कुछ मामलों में हासिल परियोजनाएं अल्पावधि में राजस्व में कमजोरी लाएंगी और लागत की प्रकृति मार्जिन में सुधार में खासी देरी करेगी।
बीएनपी पारिबा ने निवेशकों को भेजे नोट में कहा है, हमें लगता है कि तिमाही आधार पर एबिटा मार्जिन ज्यादातर कवरेज वाली कंपनियों के लिए घटेगा, जिसकी वजह वेतन में बढ़ोतरी, छुट्टियां और एकबारगी का होने वाला असर है।
नोट में कहा गया है, हम मांग में तेजी आने के संकेतों पर नजर रखेंगे, साथ ही प्रबंधन की टिप्पणियों में बड़े सौदों को लेकर समयसीमा पर अपडेट पर भी हमारी नजर रहेगी।
निफ्टी आईटी ने छह महीने में सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट दर्ज की और यह 2.5 फीसदी टूटकर 34,395 पर बंद हुआ।