शेयर बाजार

Stock Market: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत! खुलते ही 240 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 24,630 के पार

सेक्टर के लिहाज से निफ्टी पीएसयू बैंक (PSU Bank), ओएमसी और मीडिया 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 19, 2024 | 10:26 AM IST

Opening Bell: मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते बेंचमार्क निफ्टी50 और सेंसेक्स सोमवार को बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स लगभग 243.41 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 80,680.25 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 95.20 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,636.35 के स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई में शामिल कंपनियों में एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स बढ़त में कारोबार कर रहे थे जबकि इंफोसिस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे।

इसी तरह, एनएसई (NSE) पर बीपीसीएल, ओएनजीसी और एनटीपीसी लाभ में रहे जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और नेस्ले इंडिया शीर्ष पर रहे। व्यापक बाज़ारों में भी वृद्धि हुई। निफ्टी स्मॉलकैप 1 फीसदी चढ़ा जबकि मिडकैप 0.41 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा था।

सेक्टर के लिहाज से निफ्टी पीएसयू बैंक (PSU Bank), ओएमसी और मीडिया 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे।

निवेशकों की इन फैसलों पर टिकी रहेगी नजर

निवेशकों की नजर इस सप्ताह एशियाई बाजारों में केंद्रीय बैंकों के प्रमुख फैसलों पर टिकी हुई है। इसमें बैंक ऑफ कोरिया का ब्याज दरों को लेकर निर्णय, जापान और सिंगापुर का महंगाई का डेटा, रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया की अगस्त बैठक के नतीजे और चीन की एक साल और पांच साल की ऋण प्रमुख दरों पर होने वाले फैसला शामिल है।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 1,330.96 अंक या 1.68 प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर से 80 हजार के स्तर को पार कर गया। कारोबार के अंत में यह 80,436.84 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 397.40 अंक या 1.65 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,541.15 पर बंद हुआ।

 

First Published : August 19, 2024 | 10:20 AM IST