facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Stock Market Mcap: भारतीय बाजारों में करेक्शन का दौर जारी, BSE का Market Cap 10 माह बाद फिर ₹400 लाख करोड़ के नीचे आया

भारतीय शेयर बाजार ने 8 अप्रैल, 2024 को नया कीर्तिमान बनाया था। इस दिन भारतीय स्टॉक मार्केट का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ के पार पहुंचा था।

Last Updated- February 14, 2025 | 2:01 PM IST
Stock Market

Stock Market Mcap: भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप (Mcap) शुक्रवार (14 फरवरी) को 400 लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे फिसल गया। बाजार में शुक्रवार को लगातार आठवें दिन गिरावट आई। बाजार में लगातार जारी गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) गिरकर 3,99,74,912 करोड़ रुपये पर आ गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) दोपहर 12:45 बजे 454.69 अंक या 0.60% गिरकर 75,684.28 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी दोपहर 12:50 बजे 205.00 अंक या 0.89% गिरकर 22,826.40 पर चल रहा था।

पिछले साल 8 अप्रैल को बाजार ने बनाया था नया कीर्तिमान

भारतीय शेयर बाजार ने 8 अप्रैल, 2024 को नया कीर्तिमान बनाया था। इस दिन भारतीय स्टॉक मार्केट का मार्केट कैप (Mcap) पहली बार 400 लाख करोड़ के पार पहुंचा था। पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो पांच जुलाई, 2024 को भारतीय स्टॉक मार्केट का मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था।

वहीं साल 2007 में भारत का मार्केट कैप 50 लाख करोड़ पहुंचा था जबकि 2014 में यह पहली बार 100 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था। इसमें 200 लाख करोड़ रुपये का स्तर फरवरी 2021 में छुआ था।

पिछले 8 ट्रेडिंग सेशन में 28 लाख करोड़ घटा एमकैप

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले आठ ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट की वजह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये से निचे फिसल गया। पिछेल आठ ट्रेडिंग सेशन में इसमें 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है।

बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, बाजार का मार्किट कैप 5 फरवरी को 428,03,611 करोड़ रुपये था। शुक्रवार को यह घटकर 3,99,74,912 (अस्थायी) पर आ गया। इस तरह पिछले आठ ट्रेडिंग सेशन में इसमें 28,28,699 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

BSE MCapसोर्स: बीएसई

8 दिन में 428 लाख करोड़ से 399 करोड़ पर पंहुचा मार्केट कैप

भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप पिछले बुधवार को 42,803,611 करोड़ रुपये था। जबकि गुरुवार को यह घटकर 42,580,986 करोड़ रुपये पर, शुक्रवार को 42,478,048 करोड़ रुपये पर, सोमवार को 41,856,905 करोड़ रुपये, मंगलवार को 40,926,436 करोड़ रुपये, बुधवार को 40,823,480 करोड़ रुपये और गुरुवार को घटकर 40,804,909 करोड़ रुपये रह गया था। शुक्रवार को बाजार में ताजा गिरावट के बाद यह 3,99,74,912 करोड़ रुपये आ गया।

सोर्स: बीएसई

मार्केट की पिछले 10 साल में सबसे खराब शुरुआत

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने साल 2025 के पहले 6 हफ्तों में भारतीय बहारों 10 अरब डॉलर से ज्यादा (करीब 97,000 करोड़ रुपये) वैल्यू के शेयर बेच दिए हैं। अब तक किसी भी साल के पहले छह हफ्तों में यह सबसे ज्यादा बिकवाली है। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली से साल के शुरुआती महीनों में शेयर बाजार का प्रदर्शन करीब एक दशक में सबसे खराब रहा है।

First Published - February 14, 2025 | 12:54 PM IST

संबंधित पोस्ट