शेयर बाजार

Closing Bell: बाजार ने 3 दिन से जारी बढ़त का सिलसिला तोड़ा, सेंसेक्स 155 अंक टूटा; निफ्टी 24,379 पर बंद; फाइनेंशियल स्टॉक्स में बिकवाली

निवेशकों की तरफ से मुनाफावसूली के कारण फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरावट आई। सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की कमजोर तिमाही नतीजों ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित किया।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 06, 2025 | 4:02 PM IST

Stock Market Closing Bell, Tuesday, May 6, 2025: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (6 मई) को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लाल निशान में बंद हुआ। इसी के साथ बाजार में पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी का सिलसिला भी थम गया। रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयरों में मुनाफावसूली के चलते प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स गिरावट में रहे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 80,907.24 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,981.58 अंक के हायर और 80,481.03 अंक के नीचले स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 155.77 अंक या 0.19% की गिरावट लेकर 80,641.07 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 24,500.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,509.65 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 81.55 अंक या 0.33% गिरकर 24,379.60 पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इटर्नल (पूर्व में ज़ोमैटो), स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI), टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स सबसे ज़्यादा 1.94 से 3.15 प्रतिशत तक गिरे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया उन 10 सेंसेक्स शेयरों में शामिल थे जो 1.66 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार में मंगलवार, 6 मई को क्यों आई गिरावट?

बाजार में हाल की बढ़त के बाद निवेशकों की तरफ से मुनाफावसूली के कारण फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरावट आई। साथ ही सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की कमजोर तिमाही नतीजों ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित किया।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल

अमेरिका शेयर बजार में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। प्रौद्योगिकी आधारित नैस्डैक 0.74 प्रतिशत नीचे, व्यापक एसएंडपी 500 0.64 प्रतिशत नीचे तथा डाऊ जोन्स 0.24 प्रतिशत नीचे रहा।

एशियाई बाजारों में जापान और दक्षिण कोरिया सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहे। जबकि चीन एक दिन की छुट्टी से वापस लौटा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 शांत रहा, जो 0.06 प्रतिशत कम होकर कारोबार कर रहा था।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?

सोमवार को तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 294.85 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त लेकर 80,796.84 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 114.45 अंक या 0.47% की मजबूती के साथ 24,461.15 पर क्लोज हुआ।

First Published : May 6, 2025 | 8:19 AM IST