शेयर बाजार

Closing Bell: आरबीआई के 3 बड़े फैसलों से बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 747 अंक उछला; निफ्टी 25000 के पार; Nifty Bank रिकॉर्ड हाई पर

Closing Bell: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रीपो रेट में कटौती के फैसले ने शेयर बाजार में जोर भरा। आरबीआई ने रीपो रेट में 0.50% की कटौती का फैसला किया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 06, 2025 | 3:57 PM IST

Stock Market Closing Bell Friday, June 6, 2025: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग यानी शुक्रवार (6 जून) को सपाट लेवल पर ओपन होने के बाद जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। इसी के साथ मार्केट में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की गई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रीपो रेट में कटौती के फैसले ने शेयर बाजार में जोर भरा। आरबीआई ने रीपो रेट में 0.50% की कटौती का फैसला किया है। जबकि ज्यादातर एनालिस्ट्स ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती का अनुमान लगाया था।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग सपाट लेवल 81,434.24 अंक पर खुला। खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया। आरबीआई के रीपो रेट पर फैसला सुनाने से पहले तक बाजार सपाट या लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। अंत में सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.92% चढ़कर 82,188.99 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी लगभग सपाट रहते हुए 24,748.70 पर ओपन हुआ। अंत में यह 252.15 अंक या 1.02% चढ़कर 25 हजार की बेड़ियां तोड़ते हुए 25,003 पर बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर मीडिया को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में तेजी रही। निफ़्टी रियल्टी (Nifty Realty) 4.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा। इसमें गोदरेज प्रॉपर्टीज़, ओबेरॉय रियल्टी, डीएलएफ, प्रेस्टीज, सोभा और मैक्रोटेक डेवलपर्स में बढ़त रही। अन्य निफ्टी बैंक मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।

RBI MPC Meet: रेपो रेट में 0.50% कटौती की घोषणा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार (6 जून) को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया। पॉलिसी जारी करते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) ने रेपो रेट (Repo Rate) को 50 बेसिस पॉइंट्स (0.50%) कटौती की घोषणा कर दी। इसी के साथ रेपो रेट घटकर 5.50% पर आ गई है। कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) 4 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया गया है।

RBI के इन 3 फैसलों ने बाजार में भरा जोश

1. आरबीआई ने रीपो रेट को 0.50% घटाने का फैसला किया है। अब रीपो रेट घटकर 5.5% पर आ गई है। रीपो रेट में कटौती से ब्याज दरें कम होंगी। इससे बैंकिंग, एनबीएफसी सेक्टर को फायदा मिलने की उम्मीद है।

2. RBI ने कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) को 4% से घटाकर 3% करने का फैसला भी लिया है। यह कटौती चार समान किस्तों में की जाएगी – 6 सितंबर, 4 अक्टूबर, 1 नवंबर और 29 नवंबर से लागू होगी। इससे बैंकों के पास कुल ₹2.5 लाख करोड़ की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी, जिससे लोन सस्ते होने और कर्ज देने की क्षमता बढ़ने की उम्मीद है।

3. रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति का रुख ‘अकोमोडेटिव’ से बदलकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया है। इससे भविष्य में दरों में कटौती की गुंजाइश सीमित हो गई है। अब नीतिगत फैसले डेटा पर आधारित होंगे।

Nifty Bank रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती के साथ निफ्टी बैंक (Nifty Bank) शुक्रवार को इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 56,428.90 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स में सभी घटक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। जिनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई।

Also Read: Nifty strategy: सिर्फ एक हफ्ते में कमा सकते हैं मोटा प्रीमियम! कोटक सिक्योरिटीज ने सुझाई दमदार स्ट्रैटेजी

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच फोन पर बातचीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव कम होने की उम्मीदें फिर से जगी हैं।

जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि टोपिक्स में 0.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कोस्पी में 1.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा एएसएक्स200 में 0.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वॉल स्ट्रीट पर रात भर प्रमुख अमेरिकी इंडेक्स टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण गिरकर बंद हुए। एसएंडपी 500 में 0.53 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक में 0.83 प्रतिशत की गिरावट आई। डॉव जोन्स में 0.25 प्रतिशत की गिरावट आई।

गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार को 443.79 अंक या 0.55% की बढ़त लेकर 81,442.04 पर बंद हुआ। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50…130.70 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,750 पर क्लोज हुआ। ब्रोकरेज कंपनियों के बुलिश आउटलुक के चलते आज फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी आई और इसका असर बाजार पर भी पड़ा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेपो रेट (Repo Rate) में और कटौती की उम्मीद से भी बाजार को ऊपर चढ़ने में मदद मिली।

First Published : June 6, 2025 | 8:15 AM IST