Stock Market Closing Bell, 21 July: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार (21 जुलाई) को हरे निशान में बंद हुए। जून तिमाही के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एटरनल जैसे चुनिंदा शेयरों में तेजी से बाजार को पुश मिला। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट ने बाजार में तेजी को कम कर दिया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ 81,918.53 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 81,518 अंक के नीचले और 82,274 अंक के हाई स्तर तक गया। अंत में यह 442.61 अंक या 0.54 फीसदी की बढ़त लेकर 82,200 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी बढ़त के साथ 24,999 पर ओपन हुआ। इंट्रा-डे में 24,882 अंक के लो और 25,111.40 अंक के हाई के बीच झूलने के बाद यह 122.30 अंक या 0.49% बढ़कर 25,090 पर बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”कई दिनों के कंसोलिडेशन के बाद बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के सकारात्मक नतीजों ने बाजार को फिर से उछाल दिया। बाजार आय को लेकर अत्यधिक रिएक्टिव बना हुआ है। यह दर्शाता है कि निवेशक वैल्यूएशन का आकलन करने के लिए रिजल्ट के मोर्चे पर केंद्रित हैं। आज मेन्यूफेक्चरिंग सेक्टर में बढ़त दर्ज की गई। सरकार ग्रोथ को समर्थन देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाने की संभावनाओं की समीक्षा कर रही है।”
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए। इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज़्यादा चढ़े। इनमें 5.4 प्रतिशत तक की तेजी आई। दूसरी तरफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा गिरावट में रहने वाले शेयरों में शामिल रहे।
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक और मेटल सबसे ज़्यादा लाभ में रहे। इनमें से प्रत्येक में 1 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त दर्ज की गई। बैंकिंग शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक 2.7 प्रतिशत तक चढ़े।
ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 में 0.66 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसकी अगुवाई पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, यूपीएल, एलएंडटी फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम, बीएसई, बीडीएल, पॉलिसीबाजार, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, सुजलॉन और अशोक लीलैंड के शेयरों ने की। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स नेगेटिव रुझान के साथ स्थिर रहा। इसके अलावा निफ्टी, ऑटो, एनर्जी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मीडिया हरे निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी ऑयल एंड गैस, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और हेल्थकेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख रहा। निवेशक चीन से आने वाले प्रमुख नीतिगत संकेतों का आकलन कर रहे थे और नए व्यापार घटनाक्रमों पर नजर रख रहे थे। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए उम्मीद के मुताबिक अपनी बेंचमार्क लोन प्राइम दरों में कोई बदलाव नहीं किया। एक साल की एलपीआर 3 प्रतिशत पर बनी रही। जबकि बंधक के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पांच साल की एलपीआर 3.50 प्रतिशत पर बनी रही।
इस बीच दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.49 प्रतिशत बढ़ा। जबकि एएसएक्स 200 1 प्रतिशत गिरा। जापान के शेयर बाजार आज समुद्री दिवस के चलते बंद थे। अमेरिकी इक्विटी फ्यूचर्स शुरुआती एशियाई घंटों में गिरावट के साथ बंद हुआ। निवेशकों ने व्यापार संबंधी बयानबाज़ी का आकलन किया और अपना फोकस इस सप्ताह प्रमुख टेक्नॉलजी कंपनियों के नतीजों पर शिफ्ट किया। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 0.06 प्रतिशत बढ़ा, नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.08 प्रतिशत बढ़ा और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स 24 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़ा।