facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

Closing Bell: ट्रंप के टैरिफ वार के बीच बाजार ने दिखाया दम, सेंसेक्स 593 अंक उछला; निफ्टी 23,332 पर बंद

महीनों की अटकलों और बातचीत के बाद अमेरिकी सरकार आज "रेसिप्रोकल टैरिफ" लागू करेगी। इस बीच, शेयर बाजार के निवेशक घबराए हुए हैं।

Last Updated- April 02, 2025 | 3:57 PM IST
Market Cap

Stock Market Closing Bell: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के इन्तजार के बीच भारतीय शेयर बुधवार (2 अप्रैल) को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी हैवीवेट शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 76,146.28 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,680 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 592.93 अंक या 0.78% की बढ़त के साथ 76,617.44 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 आज 23,192.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 23,350 अंक तक चढ़ा था। अंत में निफ़्टी 166.65 अंक या 0.72% चढ़कर 23,332.35 पर क्लोज हुआ।

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने 3.61% चढ़ा

एनएसई पर सभी इंडेक्स में तेजी रही। इसमें निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने 3.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे अधिक बढ़त दर्ज की। इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक और वित्तीय सेवाएं रहीं, जिनमें 2.51 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 21 के शेयर हरे निशान में बंद हुए। जोमाटो (Zomato) में सबसे ज्यादा तेजी आई और यह लगभग 5% चढ़कर बंद हुआ। टाइटन, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, नेस्ले इंडिया का शेयर सबसे अधिक गिरकर बंद हुआ। एफएमसीसजी कंपनी के शेयरों में बोफा सिक्योरिटीज के रेटिंग डाउनग्रेड करने की वजह से गिरावट आई। इसके अलावा अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी के शेयर गिरावट में बंद हुए।

शेयर बाजार में बुधवार, 2 अप्रैल को तेजी की वजह?

इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बैंकिंग और इन्फोसिस जैसी आईटी स्टॉक्स में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। इसकी वजह सेंसेक्स चढ़कर बंद हुआ और इसका असर निफ्टी-50 पर भी देखने को मिला।

जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ के बारे में मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में लगातार बढ़त देखी गई। यह आशावाद काफी हद तक इस उम्मीद से प्रेरित था कि टैरिफ का घरेलू अर्थव्यवस्था पर कम प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मार्च में भारत के मेन्यूफेक्चरिंग पीएमआई ने सेंटीमेंट्स को और मजबूत किया, जो आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे Q4FY25 में कंपनियों की आय में सुधार का संकेत भी मिला है।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?

मंगलवार को सतर्कता के कारण भारतीय शेयर बाजारों में भारी मुनाफावसूली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 1,390.41 अंक या 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,024.51 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 353.65 अंक या 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,165.70 पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 5,901.63 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 4,322.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

जापान का निक्केई 0.28 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.58 प्रतिशत नीचे है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.2 प्रतिशत ऊपर है। अमेरिका में S&P 500 में 0.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और नैस्डैक कंपोजिट में 0.87 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालाँकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.03 प्रतिशत नीचे आया।

First Published - April 2, 2025 | 8:17 AM IST

संबंधित पोस्ट