facebookmetapixel
Magicbricks अपने प्रोडक्ट्स में AI बढ़ाएगा, अगले 2-3 साल में IPO लाने की भी तैयारीअनिश्चितता के बावजूद वैश्विक अर्थव्यवस्था लचीली, भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत: RBI गवर्नर9 महीनों में 61% की शानदार उछाल: क्या 2025 में चांदी सोने से आगे निकल जाएगी?Maruti Suzuki ने मानेसर प्लांट से J&K तक पहली बार 100 से ज्यादा कारों की डिलीवरी कर रचा नया इतिहासRBI e-Rupee: क्या होती है डिजिटल करेंसी और कैसे करती है काम?इन 15 स्टॉक्स में छिपा है 32% तक का मुनाफा! Axis Securities ने बनाया टॉप पिक, तुरंत चेक करें स्टॉक्स की लिस्टMarket This Week: बैंकिंग-मेटल स्टॉक्स से बाजार को बल, सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹5.7 ट्रिलियन बढ़ीGST घटने का असर: इस साल दीवाली पर रिकॉर्ड कारोबार का अनुमान, कारोबारियों में जबरदस्त उत्साहअमेरिका से लेकर भारत तक, जानें किस देश की तिजोरी में है सबसे ज्यादा सोनादिल्ली में एक राइडर ने भरा ₹61,000 जुर्माना! बिना हेलमेट बाइक चलाना बन रहा महंगा सौदा

Closing Bell: आईटी स्टॉक्स में तेजी की बदौलत हरे निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 123 अंक चढ़ा; निफ्टी 25141 पर बंद

Stock Market: आईटी स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला जिससे दोनों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स आज बढ़त में रहे।

Last Updated- June 11, 2025 | 3:40 PM IST
Stock Market

Stock market Closing Bell, 11 June 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (11 जून) को बढ़त में खुलने के बाद हरे निशान में बंद हुए। हालांकि, आज फिर कंसोलिडेशन देखा गया और शुरुआती बढ़त के बाद बाजार एक सिमित दायरे में ही कारोबार करता रहा। वहीं, आईटी स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला जिससे दोनों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स बढ़त में रहे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 80 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर 82,473 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 82,783 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 123.42 अंक या 0.15% की बढ़त लेकर 82,515.14 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज मामूली बढ़त के साथ 25,134.15 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 25,222 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में अपनी बढ़त को कम करते हुए यह 37.15 अंक या 0.15% की मजबूती के साथ 25,141 पर सेटल हुआ।

पीएल कैपिटल के प्रमुख सलाहकार विक्रम कासट ने कहा कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में मजबूत तेजी देखने के बाद निफ्टी रेंज के अपर एन्ड की तरफ मजबूत हो रहा है। निकट भविष्य में निफ्टी के लिए नीचे में 24940 समर्थन का लेवल होगा। जबकि अपर एन्ड पर 25190 रेसिस्टेंस का स्तर रह सकता है।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?

फाइनेंशियल स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते मंगलवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ लगभग सपाट बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 53.49 अंक या 0.06% की गिरावट लेकर 82,391.72 पर बंद हुआ। जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 …1.05 अंक की मामूली बढ़त लेकर 25,104 पर सेटल हुआ।

भारत-अमेरिका में व्यापार समझौते पर चर्चा

भारत और अमेरिका ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के प्रमुख पहलुओं पर सप्ताह भर चर्चा की। इसमें बाजार पहुंच, डिजिटल व्यापार और टैरिफ शुल्क जैसे मुद्दे शामिल थे। दोनों देशो ने चर्च की गति बनाए रखने और 2025 (सितंबर-अक्टूबर) तक बहु-क्षेत्रीय, पारस्परिक रूप से लाभकारी बीटीए की प्रारंभिक किस्त को अंतिम रूप देने के लक्ष्य के साथ बातचीत जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

एशियाई बाजारों में बुधवार को तेजी देखने को मिली। निवेशकों की निगाहें अमेरिका और चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ता पर टिकी हुई हैं। अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने इस वार्ता को ‘अच्छा’ (Productive) बताया। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच मंगलवार को लंदन में दूसरे दिन भी चर्चा जारी रही।

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने वार्ता से अलग होने की घोषणा की है। लेकिन वाणिज्य मंत्री ल्यूटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर द्वारा वार्ता जारी रखने की उम्मीद है, जो आवश्यक होने पर बुधवार तक जारी रह सकती है।

इस बीच, जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स में 0.014 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कोस्पी में 0.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई और AX200 में 0.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

अमेरिकी शेयर बाजारों का क्या हाल

इस बीच, अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स शुरुआती एशियाई घंटों के दौरान फ्लैटलाइन के पास मंडराता रहा। निवेशक व्यापार वार्ता से आगे के घटनाक्रम और मई के अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों की आगामी रिलीज की प्रतीक्षा कर रहे थे।

अमेरिका में रात भर व्यापार चर्चाओं को लेकर पॉजिटिविटी के चलते शेयर बाजारों में बढ़त जारी रही। डॉव जोन्स में 0.25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। एसएंडपी 500 में 0.55 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और नैस्डैक में 0.63 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। दोनों इंडेक्स में लगातार तीसरे सेशन में बढ़त का रुख रहा।

First Published - June 11, 2025 | 8:06 AM IST

संबंधित पोस्ट