facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Closing Bell: भारत-यूएस डील से पहले बाजार में हलचल, सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा; निफ्टी 25,522 पर बंद, रियल्टी शेयरों में खरीदारी

Stock Market: निफ्टी रियल्टी इंडेक्स मंगलवार को लगभग 1 प्रतिशत चढ़ गया। ब्रिगेड एंटरप्राइज, प्रेस्टीज एस्टेट, डीएलएफ, अनंत राज जैसे रियल्टी शेयर प्रमुख रूप से बढ़कर बंद हुए।

Last Updated- July 08, 2025 | 3:51 PM IST
John Cockerill India stock

Stock Market Closing Bell, 8 July: एशियाई बाजारों में बढ़त के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (8 जुलाई) को बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। अमेरिका और भारत में जल्द ही ‘मिनी ट्रेड डील’ होने की ख़बरों के चलते आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार में हलचल देखने को मिली। हालांकि, अमेरिका की व्यापार नीतियों पर अनिश्चितता के कारण निवेशक अभी भी सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसके अलावा फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को पुश मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 50 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 83,387.03 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 270.01 अंक या 0.32 फीसदी की बढ़त लेकर 83,712.51 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में लगभग सपाट लेवल 25,427.85 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,548 अंक के इंट्रा-डे हाई और 25,424 अंक के लो तक गया। अंत में यह 61.20 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,522.50 पर बंद हुआ।

रियल्टी इंडेक्स 1% चढ़ा

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स मंगलवार को लगभग 1 प्रतिशत चढ़ गया। ब्रिगेड एंटरप्राइज, प्रेस्टीज एस्टेट, डीएलएफ, अनंत राज, फीनिक्स मिल्स जैसे रियल्टी शेयर प्रमुख रूप से बढ़कर बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और एनर्जी बढ़त में रहे।

ट्रम्प ने 14 देशों पर टैरिफ लगाया

जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, कजाकिस्तान और ट्यूनीशिया से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। इसके अलावा, इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत और कंबोडिया और थाईलैंड पर 36 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। दूसरी ओर, लाओस और म्यांमार पर अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामानों पर 40 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। एशियाई क्षेत्र के बाहर ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीकी और बोस्नियाई सामान पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

ट्रंप की तरफ नए टैरिफ ऐलान करने के बाद डौ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.94 प्रतिशत की गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 0.79 प्रतिशत की गिरावट आई। नैस्डैक कंपोजिट में 0.92 प्रतिशत की गिरावट आई। अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स भी एशियाई घंटों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। डॉव फ्यूचर्स 0.15 प्रतिशत और एसएंडपी 500 0.05 प्रतिशत नीचे था।

एशियाई बाजार मिलीजुली शुरुआत के बाद बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। जापान के निक्केई 225 बेंचमार्क में 0.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.13 प्रतिशत चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200 बेंचमार्क में रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के ब्याज दर निर्णय से पहले 0.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हांगकांग के हैंग सेंग में 0.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

आईपीओ अपडेट

ट्रैवल फूड सर्विसेज आईपीओ मेनबोर्ड श्रेणी में सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन प्रवेश करेगा। इसके अलावा, मेटा इन्फोटेक आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा। स्मार्टन पावर सिस्टम्स आईपीओ और केमकार्ट इंडिया आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन प्रवेश करेंगे और ग्लेन इंडस्ट्रीज आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

First Published - July 8, 2025 | 8:15 AM IST

संबंधित पोस्ट