Stock Market Crash: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले आठ ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 2645 अंक या 3.36 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी 810 अंक या 3.41 प्रतिशत गिर गया। हाई वैल्यूएशन, देसी कंपनियों के नरम दिसंबर तिमाही नतीजे और अमेरिकी प्रेजिडेंट के टैरिफ वॉर के कारण बाजार के सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं। विदेशी निवेशकों (FIIs) की भारतीय स्टॉक मार्केट से लगातार बिकवाली ने भी निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से पिछले सप्ताह 19,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचें।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के लिए पिछले हफ्ता भी मुश्किल रहा। इस दौरान पांच ट्रेडिंग सेशन में इंडेक्स 1372 अंक टूट गया। इससे पिछले हफ्ते शुक्रवार (7 फरवरी) को सेंसेक्स 77,311 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि पिछले हफ्ते यह 75,939 पर क्लोज हुआ। इस तरह से पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 1372 अंको की गिरावट आई है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी लास्ट वीक (10 फरवरी-14 फरवरी) 452 अंक गिरकर बंद हुआ। इससे पिछले वीक निफ्टी का क्लोजिंग लेवल 23,381 था। जबकि पिछले हफ्ते यह 22,929 पर बंद हुआ, जो 452 अंक की गिरावट दर्शाता है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। पिछले हफ्ते यह 8 फीसदी की गिरावट के साथ 2,943 रुपये पर आ गया। ज़ोमैटो, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अदानी पोर्ट्स, टाइटन, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और आईटीसी भी गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में से रहे। बीते सप्ताह इनमें 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
सेंसेक्स-30 शेयरों में से केवल चार शेयर बढ़त के साथ सप्ताह का अंत करने में कामयाब रहे। इनमें भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व ने अच्छा परफॉर्म किया और 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच क्या सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट जारी रहेगी या बेंचमार्क इंडेक्स वापसी कर सकते हैं? चलिए जानते हैं कि टेक्निकल चार्ट (technical chart) क्या संकेत दे रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स
लास्ट क्लोजिंग लेवल: 75,939
सपोर्ट लेवल: 75,350 – 75,000 – 74,700
रेजिस्टेंस: 76,520 – 76,800 – 77,170
एनएसई निफ्टी के उलट बीएसई सेंसेक्स अब तक अपने जनवरी के निचले स्तर से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है, जो 75,268 पर है। हालांकि, कमजोर सेंटीमेंट को देखते हुए सेंसेक्स इस वीक 75,150 के लेवल के आसपास अपने प्रमुख क्वार्टरली सपोर्ट का टेस्ट कर सकता है। फिबोनाची चार्ट के अनुसार प्रमुख एनुअल सपोर्ट इसके नीचे 74,370 के लेवल पर है। सप्ताह के दौरान अंतरिम सपोर्ट का लेवल 75,350 – 75,000 – 74,700 के आसपास होने की उम्मीद की जा सकती है।
वहीं, पॉजिटिव साइड पर 76,300 का लेवल सेंसेक्स के लिए फिलहाल रेसिस्टेंस का काम कर सकता है। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स को 77,500 के स्तर की तरफ बढ़ने के लिए लगातार इसके ऊपर ट्रेड करने की आवश्यकता होगी। सप्ताह के लिए अंतरिम रेसिस्टेंस का लेवल 76,520 – 76,800 – 77,170 पर रखा गया है।
एनएसई निफ्टी
लास्ट क्लोजिंग लेवल: 22,929
सपोर्ट लेवल: 22,700
रेजिस्टेंस: 23,250; 23,450
ताजा गिरावट के बावजूद निफ़्टी क्लोजिंग बेसिस पर डेली स्केल सुपर ट्रेंड से ऊपर रहने में कामयाब रहा, जो 22,927 पर है। हालांकि, 20-WMA (वीकली मूविंग एवरेज) अब 23,979 पर है, जो 50-WMA से नीचे खिसक सकता है। सामान्य तौर पर जब चार्ट पर यह पैटर्न देखा जाता है तो निवेशक बियर (bearish) की ओर झुक जाते हैं।
टेक्निकल रूप से निफ्टी 50 अपने 20-एमएमए (मंथली मूविंग एवरेज) का टेस्ट करने की राह पर है, जो 22,460 के स्तर पर है। ब्रेक और उसके नीचे ट्रेड करने पर निफ्टी 50 इंडेक्स 21,500 के स्तर तक फिसल सकता है।
अभी के लिए, जब तक निफ्टी 22,700 के लेवल से ऊपर बने रहने को मैनेज करता है, सप्ताह के दौरान कुछ गिरावट आ सकती है। ऊपर की ओर, निफ्टी इंडेक्स 23,250 और 23,400 के स्तर पर वापस उछल सकता है। इंडेक्स के प्रमुख रेजिस्टेंस 23,800 के लेवल पर देखा जा रहा है।