Short term stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने शार्ट टर्म के लिए 5 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने पांच ऐसे शेयर चुने हैं जिनका चार्ट अभी अच्छा बना हुआ है और अगले 3-4 हफ्तों में इनसे 20 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। इस लिस्ट में बजाज ऑटो, टाइटन, पीबी फिनटेक समेत दो अन्य शेयर शामिल हैं।
BUY: 8,573 – ₹8,500 | स्टॉप लॉस: ₹8,400| टारगेट: ₹9,300- ₹9,800| संभावित रिटर्न: 14%
मिराए एसेट शेयरखान के नोट के अनुसार, बजाज ऑटो डेली चार्ट पर गिरते चैनल पैटर्न से बाहर आ गया है। यह आने वाले ट्रेडिंग सेशन में तेजी जारी रहने का संकेत देता है। डेली मोमेंटम के संकेत देने वाले रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) और मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस (MACD) दोनों ही अपवर्ड मूवमेंट और पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा रहे हैं।
ब्रोकरेज ने शेयर पर ₹9,300 से ₹9,800 के बीच टारगेट प्राइस दिया है। यह अपर एंड पर शेयर के मौजूदा भाव से 14 फीसदी का अपसाइड दिखाता है। ब्रोकरेज ने शेयर को ₹8,573 – ₹8,500 की सीमा में खरीदने की सलाह दी है। साथ ही स्टॉक पर ₹8,400 का स्टॉप लॉस लगाने को कहा है।
यह भी पढ़ें: Vedanta Dividend: जून में 700% डिविडेंड देने के बाद दूसरा डिविडेंड देने जा रही कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट
BUY: 218 से ₹215 | स्टॉप लॉस: ₹211| टारगेट: ₹236 – ₹243| संभावित रिटर्न: 15%
मिराए एसेट शेयरखान ने अगले तीन से चार हफ्तों के लिए नायका के शेयर पर ₹236 से ₹243 के बीच का टारगेट प्राइस दिया है। साथ ही शेयर को ₹218 से ₹215 के बीच खरीदने और ₹211 पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज का कहना है कि नायका ने हायर-टॉप-हायर-बॉटम फ़ॉर्मेशन के साथ कारोबार किया है। इसका मतलब है कि वर्तमान दिन का इंट्राडे हाई और लो पिछले दिन की तुलना में अधिक है। शेयर अपने 20-दिन के मूविंग एवरेज (DMA) से ऊपर कारोबार कर रहा है और MACD जैसे मूमेंटम इंडिकेटर पॉजिटिव क्रॉसओवर में हैं। इस तरह, टारगेट प्राइस के अपर एन्ड से शेयर 15 फीसदी का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
BUY: ₹2,010 – ₹1,990 | स्टॉप लॉस: ₹1,950 | टारगेट: ₹2,200 and ₹2,340| संभावित रिटर्न: 18%
मीराए एसेट शेयरखान के अनुसार, बजाज फिनसर्व का शेयर अपने हालिया स्विंग हाई से नीचे आ गया है। डेली चार्ट पर फ्लैग चैनल के लोअर बैंड पर कंसॉलिडेटिंग हो रही है। शेयर अपने 200-डेली मूविंग एवरेज (DMA) के आसपास भी कारोबार कर रहा है, जो खरीदारी का मौका दिखता है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 38 पर ‘ओवरसोल्ड’ स्तर के करीब है और मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस (MACD) भी पॉजिटिव हो रहा है।
ऐसे में हम शेयर को ₹2,010 – ₹1,990 के बीच खरीदने की सलाह देते है। ,साथ ही शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹2,200 और ₹2,340 के बीच रखा गया है। इस तरह, शेयर टारगेट प्राइस के अपर एंड से 18% का रिटर्न दे सकता है।
BUY: ₹3,510 – ₹3,470 | स्टॉप लॉस: ₹3,400 | टारगेट: ₹3,750 – ₹3,900| संभावित रिटर्न: 12%
टाइटन अपने डेसेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न से बाहर आ गया है। यह डेली चार्ट पर तेजी के रुझान का संकेत देता है। डेली चार्ट पर एमएसीडी (MACD) भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा रहा है। इसलिए, मिराए एसेट शेयरखान इस शेयर को ₹3,510 – ₹3,470 के बीच खरीदने की सलाह दी है। साथ ही ₹3,400 पर स्टॉप लॉस लगाने को कहा है। ब्रोकरेज ने शेयर पर ₹3,750 – ₹3,900 का टारगेट प्राइस दिया है।
BUY: ₹1,895 – ₹1,865 | स्टॉप लॉस: ₹1,700 | टारगेट: ₹2,100 – ₹2,240| संभावित रिटर्न: 20%
इन पांचों शेयरों में सबसे ज़्यादा तेज़ी की संभावना पीबी फिनटेक के चार्ट्स में है। शेयर ने डेली चार्ट पर एक बुलिश फ्लैग पैटर्न ब्रेकआउट दिया है। प्राइस एक्शन को आरएसआई का भी सपोर्ट मिल रहा है, जो अभी 61 पर है। एमएसीडी भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा रहा है। मिराए एसेट शेयरखान ने शेयर को ₹1,895 – ₹1,865 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। साथ ही ₹1,800 पर स्टॉप लगाने और ₹2,100 – ₹2,240 का टारगेट प्राइस दिया है।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)