शेयर बाजार

EIH Associated Hotels का शेयर 17 प्रतिशत चढ़ा, बोनस इश्यू प्लान से शेयरों में आया उछाल

EIH Associated Hotels Share: ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स के शेयरों ने सोमवार के इंट्राडे ट्रेड में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बीएसई पर 845 रुपये का रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया।

Published by
दीपक कोरगांवकर   
Last Updated- June 10, 2024 | 3:11 PM IST

ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स (EIH Associated Hotels) के शेयर सोमवार को बीएसई पर 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 845 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए।

कंपनी ने ऐलान किया कि बोर्ड शुक्रवार यानी 14 जून को बैठक करेगा। इस मीटिंग में कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करके रिजर्व का पूंजीकरण करने की सिफारिश पर विचार किया जाएगा।

ओबेरॉय समूह की होटल कंपनी के स्टॉक की कीमत अपने पिछले हाई लेवल 839.10 रुपये प्रति शेयर को पार कर गई। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयर में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले सात महीनों में स्टॉक प्राइस 429.35 रुपये से लगभग दोगुना हो गया है।

दोपहर तीन बजे ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स का शेयर 12.66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 813.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 143.78 अंक की गिरावट में कारोबार कर रहा था।

ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स मुख्य रूप से ‘ओबेरॉय’ और पांच सितारा ‘ट्राइडेंट’ ब्रांडों के तहत प्रीमियम लक्जरी होटल्स का स्वामित्व और संचालन करती है।

वित्त वर्ष 2023-24 में ईआईएच एसोसिएटेड ने 81.03 करोड़ रुपये के कर पश्चात लाभ में 25.4 प्रतिशत साल-दर-साल (Y-o-Y) की वृद्धि दर्ज की, जबकि FY23 में यह 64.62 करोड़ रुपये था। संचालन से राजस्व में 14 प्रतिशत Y-o-Y की वृद्धि हुई और यह 384.78 करोड़ रुपये हो गया।

ईआईएच एसोसिएटेड का टैक्स के बाद मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 25.4 प्रतिशत बढ़कर 81.03 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 64.62 करोड़ रुपये था।

ईआईएच एसोसिएट्स ने अपनी 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा था, “हाल के समय में भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पर्यटकों की प्राथमिकताओं में एक ध्यान देने योग्य बदलाव आया है। जबकि देश लंबे समय से अपने धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है, जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है। अब स्वच्छ, स्वस्थ और पारिवारिक-अनुकूल आवासों की बढ़ती मांग है जो पारंपरिक पर्यटन स्थलों से परे जाते हैं। यह प्राथमिकताओं में बदलाव यात्रियों की बदलती जरूरतों और अपेक्षाओं को दर्शाता है, जिससे पर्यटन उद्योग में नए अवसरों और सकारात्मक परिवर्तनों का मार्ग प्रशस्त होता है।”

First Published : June 10, 2024 | 3:11 PM IST