facebookmetapixel
20% नीचे मिल रहा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- 30% मिल सकता है रिटर्नTop Conviction Ideas: Hindalco, APL Apollo Tubes को खरीदने की सलाह, 19% तक रिटर्न की संभावनाDigital Life Certificate: सिर्फ एक सेल्फी में पूरा होगा काम, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अब मिनटों में; जानें कैसेदिसंबर 2026 तक 1,07,000 पहुंच सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली का बुल-केस अनुमान; लेकिन ये हैं बड़े खतरे₹2 लाख करोड़ आ सकते हैं भारत में! ब्लूमबर्ग जल्द कर सकता है बड़ा ऐलानDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल, AQI 600 पार; GRAP स्टेज 4 से कड़े नियम लागूअगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाईEmmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट₹20 लाख की कारें धड़ाधड़ बिक रही हैं… भारतीय कर रहे धुआंधार खरीदारी, क्या है वजह?PhysicsWallah Share: ₹145 पर लिस्टिंग के बाद 12% उछला, प्रॉफिट बुक करना सही रहेगा या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?

रॉकेट बना झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये Multibagger Stock, ऑर्डर मिलते ही 13% भागा; 1 साल में 110% दिया रिटर्न

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के मल्टीबैगर स्टॉक VA Tech Wabag में यह उछाल विदेशी कंपनी से एक बड़ा आर्डर मिलने के बाद आया है। यह आर्डर सऊदी अरब से मिला है।

Last Updated- February 10, 2025 | 10:16 AM IST
Stocks to Buy

VA Tech Wabag Share Price: बाजार में गिरावट के बावजूद वॉटर ट्रीटमेंट कंपनी वीए टेक वाबाग (VA Tech WABAG) के शेयर सोमवार (10 फरवरी) को बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में 13 फीसदी तक चढ़ गए। झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के मल्टीबैगर स्टॉक VA Tech Wabag में यह उछाल विदेशी कंपनी से एक बड़ा आर्डर मिलने के बाद आया है। यह आर्डर सऊदी अरब से मिला है। आर्डर की खबर के बाद BSE पर स्टॉक 13.46 फीसदी चढ़कर 1550 रुपये तक पहुंच गया। पिछले एक साल में शेयर ने 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

वीए टेक वाबाग को सऊदी की कंपनी से मिला आर्डर

वीए टेक वाबाग (VA Tech Wabag) सऊदी अरब की कंपनी Al Haer Environmental Services Company से 3,251 करोड़ रुपये का कंसोर्टियम ऑर्डर मिला है।

वीए टेक वाबाग ने रविवार को एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर 200 MLD (मिलियन लीटर प्रति दिन) क्षमता वाले इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (ISTP) के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) के लिए है। आर्डर में आउटफॉल डिलीवरी फैसिलिटीज से कनेक्शन भी शामिल हैं।

इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (ISTP) एक कंसोर्टियम द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसमें Miahona Company (लीड), Marafiq और N.V. Besix S.A. शामिल हैं। इस परियोजना के ऑफ-टेकर Saudi Water Partnership Company (SWPC) है। कंपनी ने बताया कि SWPC सऊदी अरब में जल और अपशिष्ट जल परियोजनाओं के लिए प्रमुख ऑफ-टेकर है।

वीए टेक वाबाग हिस्ट्री

इस खबर के बाद वीए टेक वाबाग के शेयर सोमवार को बाजार खुलते ही रॉकेट बन गए। इंट्रा-डे ट्रेड में 13% तक चढ़ने के बाद सुबह 10 बजे वीए टेक वाबाग के शेयर बीएसई पर 78.80 रुपये या 5.77% उछलकर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर 10% से ज्यादा चढ़ चुके है। जबकि पिछले एक साल में स्टॉक ने 110% का शानदार रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,943 रुपये जबकि 52 वीक लो 650 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक मार्केट कैप 8,955 करोड़ रुपये है।

क्या करती है वीए टेक वाबाग लिमिटेड?

वीए टेक वाबाग लिमिटेड एक भारतीय मल्टी नेशनल कंपनी है। यह वाटर ट्रीटमेंट सेक्टर में काम करती है। कंपनी का हेड ऑफिस भारत के चेन्नई में स्थित है। वीए टेक वाबाग की स्थापना 1924 में मैक्स रेडर द्वारा ब्रेस्लाउ, जर्मनी में की गई थी। कंपनी पानी के कंजर्वेशन (water conservation),रिसाइक्लिंग (recycling) और री-यूज (reuse) से सम्बंधित सोल्यूशंस प्रोवाइड करती है। कंपनी यह सेवा लगभग एक सदी से अधिक समय से दे रही है।

वीए टेक वाबाग की उपस्थिति चार महाद्वीपों में है, और यह अलग-अलग देशों में अपनी सेवाएं देती हैं। कंपनी की सहायक कंपनियां सिंगापुर, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, ट्यूनीशिया, रोमानिया, तुर्की, फिलीपींस, ओमान, नामीबिया और नेपाल जैसे देशों में स्थित हैं।

First Published - February 10, 2025 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट